उत्तराखंड के यमुनोत्री हाइवे पर बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है की डामटा के पास एक बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बस सवार 26 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल यात्रियों को डामटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस भयानक हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक हरिद्वार से बस मध्य प्रदेश के यात्रियों को लेकर यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुई। शाम करीब पौने सात बजे डामटा के पास रिखाऊ खड्ड के पास अचानक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना के बाद एसडीआरएफ, पुलिस, आपदा और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य में जुट गई। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि बस में चालक समेत 30 लोग सवार थे। घटना में 23 लोगों की मौके पर ही मौत हुई है, जबकि 05 लोग गंभीर घायल हुए हैं।