राजू श्रीवास्तव के साथ सेल्फी लेने ICU में घुसा अनजान शख्स

0
122

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आईसीयू में हैं। उनकी हालत में दिन-ब-दिन सुधार आ रहा है। राजू के परिवार वालों से लेकर उनके प्रशंसकों तक, हर कोई उनके ठीक होने की दुआ मांग रहा है। फिलहाल उनके करीबियों को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं। इस बीच खबर है कि एक अजनबी उनके पास पहुंच गया और सेल्फी क्लिक करने लगा। अस्पताल कर्मियों ने उस शख्स से पूछताछ की और राजू की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आईसीयू के बाहर गार्ड तैनात कर दिए हैं। अब बिना अनुमति किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जाएगा। राजू के लिए फैन्स और करीबी दुआएं कर रहे हैं। बीच में उनके क्रिटिकल होने की खबर आई थी। इसके बार रिपोर्ट्स थीं कि राजू के ट्रीटमेंट के लिए कलकत्ता से न्यूरोलॉजिस्ट बुलाए गए हैं। रविवार को राजू के दोस्त शेखर समुन ने उनका हेल्थ अपडेट दिया था। बताया था कि राजू के परिवार के लोगों ने बताया था कि उनके ऑर्गन्स ठीक से काम कर रहे हैं। हालांकि वह होश में नहीं हैं। डॉक्टरों को कहना है कि धीरे-धीरे सुधार दिख रहा है। दिल्ली में राजू के बड़े भाई के घर में विशेष पूजा कराई जा रही है। बता दें कि राजू की अच्छी सेहत के लिए कॉमेडियन के परिवारवालों के साथ-साथ उनके फैंस तक, सब दुआएं मांग रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजू के भाई के घर पिछले दो दिनों से पूजा चल रही है। यह विशेष पूजा पांच दिनों तक चलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कई ब्राह्मणों द्वारा भगवान की विधि विधान से पूरी आस्था के साथ पूजा कराई जा रही है। इस पूजा में राजू के सभी भाई, उनकी पत्नी शिखा और उनके बच्चे शामिल होकर भगवान से राजू को जल्द स्वास्थ्य करने की प्रार्थना कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here