यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के बीच लगातार भारतीयों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है। भारत सरकार का ऑपरेशन गंगा अभियान रात-दिन जारी है। विदेश मंत्रालय ने अभी-अभी एक बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि खारकीव से सभी भारतीयों को निकाल लिया गया है। सूमी में फंसे छात्रों से संपर्क की कोशिश की जा रहा है। दूतावास उन लोगों से संपर्क करने का प्रयास करेगा जो अभी भी पीछे छूट गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि सूमी और कुछ क्षेत्रों के अलावा बहुत अधिक नहीं बचे हैं। लगभग सभी भारतीय खारकीव शहर छोड़ चुके हैं। एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बागची ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 15 फ्लाइट भारत पहुंचीं हैं जिनमें से लगभग 2900 भारतीयों को निकाला गया है। ऑपरेशन गंगा के मद्देनजर 63 उड़ानें अब तक लगभग 13,300 भारतीयों को लेकर भारत वापस ला चुकी हैं। अगले 24 घंटों में 13 और फ्लाइट का शेड्यूल तैयार हैं।