Mumbai School Bomb Threat: मुंबई के दो नामी स्कूलों को मिली बम धमकी, पुलिस हाई अलर्ट पर
मुंबई, 16 जून 2025 — देश की आर्थिक राजधानी एक बार फिर बम धमाके की धमकियों से दहशत में है। इस बार निशाने पर हैं दो प्रमुख स्कूल — देवनार स्थित कनाकिया इंटरनेशनल स्कूल और कांदिवली के समतानगर स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल। इन दोनों संस्थानों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं, जिनमें न केवल स्कूल परिसरों को उड़ाने की बात कही गई है, बल्कि पूरे मुंबई शहर में बम ब्लास्ट की चेतावनी दी गई है।
मुंबई पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। देवनार और समतानगर पुलिस थानों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने स्कूल परिसरों की गहन जांच की है, लेकिन अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार, “ईमेल की सत्यता की जांच की जा रही है। मेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए साइबर सेल को सक्रिय किया गया है।” दोनों स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। स्थानीय पुलिसकर्मियों को स्कूल परिसर के भीतर और बाहर तैनात किया गया है।
यह कोई पहली घटना नहीं है — बीते कुछ हफ्तों में मुंबई में इस तरह की कई धमकियां सामने आ चुकी हैं। हाल ही में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास (US Consulate) को बम से उड़ाने की धमकी भरा कॉल आया था, वहीं 31 मई को ग्रैंड हयात होटल को बम की धमकी दी गई थी। हालांकि इन सभी मामलों में जांच के बाद कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
इन घटनाओं ने एक बार फिर अभिभावकों, शिक्षकों और पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने स्कूल प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए सभी ऐहतियाती उपाय लागू कर दिए हैं, जिसमें सीसीटीवी की निगरानी, एंट्री प्वाइंट्स पर चेकिंग और इमरजेंसी रिस्पॉन्स ड्रिल शामिल हैं।
मुंबई पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें लेकिन सतर्क रहें। कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत 100 नंबर या नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।