दिल्ली में पहले से ज्यादा भव्य होगा इस बार का ‘इंटरनेशनल ट्रेड फेयर’, जानें- क्या होगी खासियत?
इस बार स्टॉल, फूड कोर्ट, राज्यों के पवेलियन के साथ इस बार हॉल की संख्या भी बढ़ी होगी, जिसके कारण लोगों को इस पूरे ट्रेड फेयर का आनंद लेने के लिए ज्यादा चलना पड़ेगा.
दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में आयोजित होने वाले ‘इंटरनेशनल ट्रेड फेयर’ (International Trade Fair) में बुकिंग के लिए 10 अक्टूबर के आसपास से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी, जहां अलग-अलग स्टॉल के लिए बुकिंग की जा सकेगी. यह बुकिंग पूरी तरह से ऑनलाइन होगी, जिसे आईटीपीओ की आधिकारिक साइट से की जा सकेगी. हर साल नवंबर महीने में आयोजित होने वाले ट्रेड फेयर का बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ आम लोगों को भी इंतजार रहता है. यहां लोग दुनिया भर के अलग-अलग उत्पादों की खरीदारी के साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्वाद का भी आंनद ले पाते हैं.
बात करें इस ट्रेंड फेयर की तो इसे शुरुआत में प्रगति मैदान के 94300 वर्गमीटर क्षेत्र में आयोजित किया जाता था. हालांकि, पिछले साल इसे 73 हजार वर्गमीटर के दायरे में आयोजित किया गया था. वहीं इस साल इसे बढ़ाकर एक लाख 20 हजार वर्गमीटर कर दिया गया है. साथ ही इस दौरान तीन नए हॉल भी शुरू किए जा रहे हैं, जिससे देश के अलग-अलग राज्यों की कंपनियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ज्यादा से ज्यादा कम्पनियां हिस्सा ले पाएंगी.
तीन नए हॉल को ट्रेड फेयर में किया जाएगा शामिल
आईटीपीओ के अधिकारियों के अनुसार, पिछले कुछ सालों से प्रगति मैदान में हॉल की संख्या कम होने के कारण खुले क्षेत्र में ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा था. लेकिन इस बार मेला अपने विस्तृत रूप में नजर आएगा. इस बार हॉल नंबर 1, 6 और 14 नए हॉल के रूप में शामिल किए जा रहे हैं, जिसका फायदा मेला देखने आने वालों और कंपनियों को मिलेगा.
ट्रेड फेयर में लोगों को चलना पड़ेगा ज्यादा
इस बार पहले की तुलना में विस्तृत और भव्य तौर पर आयोजित होने वाला यह ट्रेड फेयर, घूमने आने वाले लोगों को आनंदित करने के साथ थका देने वाला भी होगा. क्योंकि, इस बार स्टॉल, फूड कोर्ट और राज्यों के पवेलियन के साथ इस बार हॉल की संख्या भी बढ़ी होगी, जिसके कारण लोगों को इस पूरे ट्रेड फेयर का आनंद लेने के लिए ज्यादा चलना पड़ेगा.