श्रीलंका दौरे से पहले इस भारतीय ऑलराउंडर ने की सगाई, सामने आई तस्वीरें

0
33

Indian all rounder Lalit Yadav engagement before India tour of Sri Lanka Watch photos Lalit Yadav: श्रीलंका दौरे से पहले इस भारतीय ऑलराउंडर ने की सगाई, सामने आई तस्वीरें

 

श्रीलंका दौरे से पहले इस भारतीय ऑलराउंडर ने की सगाई, सामने आई तस्वीरें

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज़ से पहले अनकैप्ड भारतीय ऑलराउंडर ललित यादव ने सगाई कर ली.

भारतीय टीम अपने अगले दौरे के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है. इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. इस सीरीज़ से पहले भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी वाइफ नताशा स्टेनकोविक से अलग हुए थे. अब अनकैप्ड भारतीय ऑलराउंडर ललित यादव ने श्रीलंका दौरे से पहले सगाई कर ली. ललित आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं.

ललित ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी सगाई की जानकारी साझा की. उन्होंने सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह एक दूसरे को रिंग पहनाते हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा तस्वीरों में ललित और उनकी होने वाली पत्नी ने केके भी काटा. ललित की होने वाली वाइफ का नाम मुस्कान यादव है. ललित ने तस्वीरों के कैप्शन में रिंग की इमोजी के साथ सगाई वाले दिन की डेट लिखी.

2020 से हैं आईपीएल का हिस्सा

बता दें कि ललित यादव 2020 से आईपीएल का हिस्सा हैं. हालांकि उन्होंने आईपीएल डेब्यू 2021 में किया था. वह शुरू से ही दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे. दिल्ली ने सबसे पहले ललित को 2020 में 20 लाख रुपये की प्राइज़ पर खरीदा था. इसके बाद 2022 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने ललित को 65 लाख रुपये में अपना हिस्सा बनाया था.

उन्होंने अब तक आईपीएल में 27 मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 21 पारियों में उन्होंने 19.06 की औसत और 105.17 के स्ट्राइक रेट से 305 रन बना लिए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 48 रनों का रहा है. इसके अलावा 19 पारियों में बॉलिंग करते हुए ललित ने 42.5 की औसत से 10 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 2/11 का रहा है.

फर्स्ट क्लास में है ऐसा है ललित यादव का रिकॉर्ड

ललित ने अब तक 19 फर्स्ट क्लास, 41 लिस्ट-ए और 82 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं. फर्स्ट क्लास में उन्होंने 951 रन बना लिए हैं और 15 विकेट चटका लिए हैं. इसके अलावा लिस्ट-ए में उन्होंने 927 रन बना लिए हैं और 42 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. बाकी टी20 में उन्होंने 1077 रन बना लिए हैं और 53 रन बना लिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here