‘मेरे घर में पैसों की तंगी होने लगी थी’, फिल्मों से दूर होकर इस एक्टर ने परिवार के लिए किया ये काम, फ्लॉप करियर ने बनाया दिया था कंगाल!

0
54

विवेक ओबेरॉय का छलका दर्द, बोले- 'शूटआउट एट लोखंडवाला' हिट रही, लेकिन किसी  के दबाव के कारण मुझे काम नहीं मिला | Vivek Oberoi said - 'Shootout at  Lokhandwala' was a hit,

 

‘मेरे घर में पैसों की तंगी होने लगी थी’, फिल्मों से दूर होकर इस एक्टर ने परिवार के लिए किया ये काम, फ्लॉप करियर ने बनाया दिया था कंगाल!

एक्टर विवेक ओबरॉय ने एक्टिंग से ज्यादा अपने बिजनेस पर ध्यान देना जरूरी समझा. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनका एक्टिंग करियर खास नहीं चल रहा था इसपर उन्होंने खुलकर बात की है.

बॉलीवुड में स्टारकिड्स को पहली फिल्म तो अपने फैमिली फिल्मी बैकग्राउंड की वजह से मिल जाती है. लेकिन आगे का करियर उन्हें अपने टैलेंट पर भी बढ़ाना होता है. उन एक्टर्स में एक विवेक ओबरॉय भी हैं जिनके पिता मशहूर एक्टर सुरेश ओबरॉय हैं. विवेक ओबरॉय की कुछ फिल्में हिट हुईं लेकिन ज्यादातर फ्लॉप हुईं.

विवेक ओबरॉय ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा था कि उनका डाउनफॉल आया तो उनकी कंगाली जैसी आने लगी थी. इसके बाद उन्होंने क्या किया? फिल्मों में अभी भी एक्टिव हैं या नहीं, चलिए आपको डिटेल में बताते हैं.

डाउनफॉल पर विवेक ओबरॉय ने क्या कहा?

इंटरव्यू में विवेक ओबरॉय ने कहा था कि फिल्में करने से पहले ही उन्होंने अपने बिजनेस की जर्नी शुरू कर दी थी जिससे इनकम होती रहे. लेकिन उन्होंने बिजनेस पर कम और फिल्मों पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी भी हुई थी.

विवेक ओबरॉय ने कहा था, ‘मैंने फिल्मों से पहले ही बिजनेस शुरू कर दिया था. 15 साल की उम्र में जब मैं बोर्डिंग से लौटा और मीठीबाई कॉलेज में एडमिशन हुआ तो एक लड़की से दोस्ती हुई. पापा ने मुझे 500 रुपये पॉकेटमनी दी और मैंने उस लड़की के साथ डेट पर जाकर पूरे पैसे एक बार में खर्च कर दिए. पापा को पता चला तो बहुत डांट पड़ी. उन्होंने कहा कि जिम्मेदार बनो और मेरा ईगो हर्ट हुआ. तभी मैंने एक छोटा सा वॉयस गिग किया, शो कंपोज किए और कमाई शुरू कर दी.’

विवेक ने आगे कहा, ‘इसके बाद ‘कंपनी’ और ‘साथिया’ जैसी फिल्में हिट हो गईं. लाइफ अच्छी चलने लगी फिर मेरी बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप होने लगीं, काम मिलना कम होने लगा. पापा की फिल्में भी खास नहीं चलती थीं क्योंकि उन्होंने तो बहुत काम किया है. मेरे घर में पैसों की कमी होने लगी तब मैंने कुछ जगहों पर पैसा निवेश करना शुरू किया, फिर एक बिजनेस सुरू किया.’

विवेक ने आगे कहा, ‘अब मैं फिल्मों पर डिपेंड नहीं हूं, मेरा बिजनेस अच्छा चल रहा है, उसी से ऑफिस चलाता हूं, अपने कर्मचारियों को सैलरी देता हूं, धर्मार्थ फाउंडेशन चलाता हूं और घर भी चलता है. हालांकि, मुझे कोई अच्छी फिल्म या सीरीज का ऑफर आता है तो मैं उसे भी करता हूं.’

विवेक ओबरॉय का फिल्मी सफर

साल 2002 में आई फिल्म कंपनी से विवेक ओबरॉय ने अपने करियर की शुरुआत की. विवेक के इस 22 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने ढेरों फिल्में कीं लेकिन ‘मस्ती’, ‘कृष 3’, ‘साथिया’, ‘कंपनी’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’, ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, ‘युवा’, ‘दम’, ‘ओमकारा’ जैसी सफल फिल्में की हैं. विवेक ने कुछ साउथ इंडियन फिल्में भी की हैं. विवेक पिछली बार रोहित शेट्टी की ओटीटी रिलीज फिल्म पुलिसवाला में नजर आए थे.

विवेक ओबरॉय की वाइफ और बच्चे

साल 2003 के आस-पास विवेक ओबरॉय के अफेयर के किस्से ऐश्वर्या राय के साथ खूब चले. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवेक ऐश्वर्या को लेकर सीरियस थे लेकिन ऐश्वर्या सलमान के साथ रिश्ते में रहकर काफी परेशान चल रही थीं. उसी बीच सलमान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप हो गया था. सलमान ने इसका जिम्मेदार विवेक को माना और काफी कहासुनी उनके बीच हुई. बाद में विवेक ने साल 2010 में प्रियंका नाम की लड़की से शादी कर ली और उनसे उन्हें एक बेटा विवान वीर और बेटी अमेया निरवाना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here