पेट्रोल पंप में एंट्री के दौरान ट्रक ने खोया नियंत्रण,गाड़ी को मारी टक्कर

0
126

पेट्रोल पंप में एंट्री के दौरान ट्रक ने खोया नियंत्रण, पहले गाड़ी को मारी टक्कर फिर….

हाईवे पर एक पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने आए ट्रक ने डीजल डिस्पेंसर के पास खड़ी कार को टक्कर मार दी.

महाराष्ट्र में पुणे-सतारा हाईवे (Pune-Satara Highway) पर एक ट्रक ने पेट्रोल पंप पर खड़ी एक कार को टक्कर मार दी, उसके बाद डीजल डिस्पेंसर को जमीन से उखाड़ दिया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना 22 अप्रैल को सुबह करीब 9.30 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार हाईवे पर एक पेट्रोल पंप पर ट्रक डीजल भरवाने के लिए आया था. लेकिन उसने डीजल डिस्पेंसर के पास खड़ी कार को टक्कर मार दी, फिर नियंत्रण खोते हुए डीजल डिस्पेंसर पर चढ़ गया. जिसके कारण डीजल डिस्पेंसर पूरी तरह से जमीन से उखाड़ गया.

वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. ये पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है. हालांकि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.

ट्रक ने बस को टक्कर मारी, चार लोगों की मौत

एक अन्य हादसे में महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक ट्रक ने एक बस को टक्कर मार दी. जिससे चार लोगों की मौत हो गयी और 18 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह हादसा मुंबई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मंदिर के समीप शनिवार देर रात करीब दो बजे हुई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सातारा से ठाणे के डोम्बिवली जा रही निजी यात्री बस जब स्वामीनारायण मंदिर के समीप पहुंची तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि हादसे में बस में सवार तीन यात्रियों और ट्रक चालक की मौत हो गयी जबकि 18 यात्री घायल हो गए.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here