आरोपी ने पिछले साल महिला के खिलाफ दर्ज कराया था धोखाधड़ी का केस

0
72

धोखाधड़ी के मामले में सुनवाई से पहले दिल्ली के शख्स ने कोर्ट में महिला पर की फायरिंग

फायरिंग में घायल हुई महिला का आरोपी से पैसे को लेकर विवाद है. आरोपी ने महिला के खिलाफ 25 लाख की धोखाधड़ी का केस कराया था. उसी केस की आज सुनवाई थी.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की साकेत कोर्ट में एक महिला पर फायरिंग की घटना सामने आई है. वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. एनएफसी थाना अध्यक्ष ने अपनी गाड़ी से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. पता चला है कि महिला का नाम राधा (उम्र 42) है. महिला पर सुबह 10:30 बजे कोर्ट नंबर 3 के बाहर 4-5 राउंड फायरिंग की गई. महिला को पेट और हाथ में तीन गोलियां लगी हैं. एक वकील भी गोली लगने से घायल है. फायरिंग के तुरंत बाद ही आरोपी कैंटीन के पीछे गेट से निकलकर फरार हो गया है. महिला का आरोपी से पैसे को विवाद है. आरोपी ने महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस कराया था. उसी केस की आज सुनवाई थी, दोनों की हालत स्टेबल है.

आरोपी ने दर्ज करवाया था 25 लाख की ठगी का केस

घायल महिला वसंत कुंज एनक्लेव की रहने वाली है. आरोपी कामेश्वर सिंह ने महिला एम राधा और एक वकील राजेंद्र झा के खिलाफ 1 जुलाई 2022 को साकेत थाने में 25 लाख की ठगी का केस दर्ज कराया था. आरोप लगाया था कि हाई रिटर्न देने के नाम पर दोनों ने उससे 25 लाख ठग लिए. आरोपी आज सुबह वकील की वेशभूषा में कोर्ट पहुंच गया था और घात लगाकर महिला और वकील राजेंद्र झा पर फायरिंग कर दी. राजेंद्र झा का चैंबर साकेत कोर्ट में है.

इस पूरे मामले को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि साकेत कोर्ट में दो लेयर की सिक्योरिटी है. इसके बावजूद शख्स हथियार लेकर कोर्ट में कैसे घुस गया।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल

साकेत कोर्ट में हुई इस घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुरक्षा व्यवस्था पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, “दिल्ली में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. दूसरों के कामों में अड़चन करने और हर बात पर गंदी राजनीति करने की बजाय सबको अपने-अपने काम पर ध्यान देना चाहिये और अगर नहीं संभलता तो इस्तीफ़ा दे देना चाहिए ताकि कोई और कर ले. लोगों की सुरक्षा रामभरोसे नहीं छोड़ी जा सकती.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here