Stree 2 Box Office Collection Day 18: तीसरे संडे सबसे ज्यादा कमाने वाली दूसरी फिल्म बनी ‘स्त्री 2’, ‘जवान-गदर 2’ को दी पटखनी

0
14

Gadar 2 और Pathaan के रिकॉर्ड तोड़ पाएगी Stree 2? एक्सपर्ट से जानें स्त्री  2 का पूरा गणित

 

Stree 2 Box Office Collection Day 18: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हालिया रिलीज हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का धमाल जारी है. फिल्म का रविवार, 1 सितंबर को सिनेमाघरों में 18वां दिन है. फिल्म ने शनिवार को शानदार कमाई की थी और संडे को भी स्त्री 2 का कहर जारी है.

31 अगस्त को स्त्री 2 तीसरे शनिवार पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. जबकि अब स्त्री 2 अपने तीसरे संडे को दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हो चुकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा और राजकुमार राव की फिल्म ने अपने तीसरे संडे (1 सितंबर) को शाम 6.30 बजे तक 17.19 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. आइए जानते हैं कि स्त्री 2 के अलावा और कौन-कौनसी फिल्मों ने तीसरे संडे पर सबसे ज्यादा कमाई की थी.

बाहुबली 2 

प्रभास की साल 2017 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली 2’ (हिंदी वर्जन) ने अपने तीसरे संडे पर टोटल 17.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

गदर 2 

सनी देओल की साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ ने अपने तीसरे संडे पर 16.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

जवान

सितंबर 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का तीसरे संडे को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13.9 करोड़ रुपये हुआ था.

दंगल

‘दंगल’ ने तीसरे संडे पर 13.68 करोड़ रुपये की कमाई की थी. आमिर खान स्टारर दंगल 2016 में रिलीज हुई थी.

एनिमल

‘एनिमल’ दिसंबर 2023 में रिलीज हुई थी. रणबीर कपूर की इस फिल्म ने 13.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

पठान

इस लिस्ट में शाहरुख खान की एक और फिल्म ‘पठान’ भी शामिल है. जनवरी 2023 में रिलीज हुई पठान ने तीसरे संडे को 12.6 करोड़ रुपये कमाए थे.

तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर

अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ भी इस लिस्ट में शामिल है. अजय देवगन की इस फिल्म ने 12.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

पीके

‘पीके’ बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेहतरीन फिल्मों में शामिल है. 2014 की इस फिल्म ने तीसरे संडे पर बॉक्स ऑफिस पर 11.58 करोड़ रुपये बटोरे थे.

द केरल स्टोरी

द केरल स्टोरी साल 2023 में आई थी. अदा शर्मा की इस फिल्म ने 11.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

आरआरआर

आरआरआर (हिंदी वर्जन) ने अपने तीसरे संडे पर 10.5 करोड़ रुपये कमाए थे. राम चरण और जूनियर एनटीआर की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here