दिल्ली के नांगलोई इलाके में मुहर्रम के जुलूस के दौरान पुलिस के ऊपर पथराव
दिल्ली के नांगलोई इलाके में मुहर्रम के जुलूस के दौरान पुलिस के ऊपर पथराव हुआ।
दिल्ली के नांगलोई इलाके में पुलिस के ऊपर पथराव किया गया है. शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि मुहर्रम के मौके पर ताजिया निकाले जाने के दौरान ये पथराव हुआ है. जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने पथराव किया है.
जुलूस में शामिल लोग ताजिया को सूरजमल स्टेडियम के अंदर भी ले जाना चाहते थे, लेकिन स्टेडियम का गेट बंद था. इस कारण पुलिस जुलूस में शामिल लोगों को अंदर जाने से मना कर रही थी. इसी बात पर जुलूस में शामिल लोग भड़क गए और पथराव शुरू कर दिया.