Sonam Raghuvanshi Confession: सोनम का कबूलनामा: ‘हां, मैंने ही राजा को मरवाया’, हनीमून बना हत्या का बहाना
नई दिल्ली/शिलांग। व्यापारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाला मोड़ आया है। मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी ने पुलिस पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसने माना कि राजा की हत्या एक सुनियोजित साजिश थी, जिसमें उसने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन हत्यारों के साथ मिलकर योजना बनाई थी।
मेघालय पुलिस ने इस जांच को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया क्योंकि सोनम ने राजा को हनीमून के बहाने शिलांग ले जाकर मौत के मुंह में धकेला। पूछताछ के दौरान सोनम ने कबूल किया कि हत्या का मकसद प्रेम संबंध और राजा से छुटकारा पाना था।
कैसे हुआ राजा रघुवंशी का कत्ल?
राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। 23 मई को दोनों हनीमून मनाने के लिए मेघालय पहुंचे, लेकिन उसी दिन राजा लापता हो गया। 2 जून को उसका शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक झरने के पास गहरी खाई में पाया गया। शव की हालत देख साफ था कि यह एक हादसा नहीं, हत्या थी।
प्रेमी और पेशेवर हत्यारों के साथ मिलकर रचा षड्यंत्र
मेघालय पुलिस की जांच में पता चला कि सोनम अपने 20 वर्षीय प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर पहले से ही हत्या की योजना बना चुकी थी। इसके लिए तीन पैसे लेकर हत्या करने वालों को हायर किया गया। पुलिस के अनुसार, सोनम ने राजा को हनीमून के बहाने शिलांग लाकर पूर्व-निर्धारित जगह पर ले जाया, जहां हत्या को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने सोनम से पूछताछ के बाद दर्ज किया कबूलनामा
पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने सबूतों के साथ सोनम से सवाल किए, तो उसने सच उगल दिया। उसने बताया कि पूरी योजना उसी की थी और उसने ही राजा को मरवाने के लिए तीन हत्यारों को पैसे देकर तैयार किया। पूछताछ मेघालय पुलिस और दिल्ली से पहुंचे एसआईटी अधिकारियों की निगरानी में हुई।
सोनम और साथियों की गिरफ्तारी
इस हत्याकांड में अब तक सोनम, उसका प्रेमी राज कुशवाह और अन्य तीन आरोपी इंदौर और गाजीपुर से गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और हत्या में शामिल अन्य कड़ियों को जोड़ने में लगी है।
मेघालय सरकार से माफी और समर्थन
मृतक राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने मेघालय सरकार से माफी मांगते हुए कहा कि यह घटना व्यक्तिगत थी और राज्य की छवि इससे प्रभावित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्थानीय पुलिस के सहयोग और तत्परता के लिए आभार जताया।