जल बोर्ड की जमीन से निकल रहा है चार दिन से धुआं : मुकेश बंसल

0
200
जल बोर्ड की जमीन से निकल रहा है चार दिन से धुआं : मुकेश बंसल
जल बोर्ड की जमीन से निकल रहा है चार दिन से धुआं : मुकेश बंसल

जल बोर्ड की जमीन से निकल रहा है चार दिन से धुआं : मुकेश बंसल

चार दिन पहले किसी ने लगाई थी आग

-शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,दिल्ली जल बोर्ड की जमीन पर 4 दिनों से लगातार धुआं निकल रहा है जिस पर नही हो रही कोई सुनवाई, वेस्ट ज्योति नगर के लोगों को हो रही है सांस लेने में तकलीफ, यह कहना है कर्दमपुरी वार्ड के निगम पार्षद मुकेश बंसल का । मुकेश बंसल ने बताया की ज्योति नगर इलाके के बराबर में ही सैकड़ों बीघा जमीन है जो की डीडीए ने जल बोर्ड को दे रखी है, ज्योति नगर एवं अंबेडकर कॉलेज के पीछे पूरी जमीन वही है, शनिवार को उस जगह पर किसी ने आग लगा दी, उस जमीन पर बड़े बड़े झाड़ भी है व कूड़े के ढेर भी लगे हुए है जिस वजह से आग लगने के कुछ ही देर बाद वहां से काफी ज्यादा धुआं उठने लगा जिसे देख कर हमनें फायर ब्रिगेड को फोन किया जिस पर उन्होंने कहा की हमनें गाड़ी भेज दी है, उसके बाद हमने 112 नंबर पर भी कॉल करी तो उन्होंने भी यही जवाब दिया की हमने गाड़ी भिजवा दी है जिस पर मैंने उन्हें बताया की हमारे मंदिर के निकट में जो कॉलोनी है उसके बिल्कुल पास से भी काफी धुआं निकल रहा है।

मुकेश बंसल ने आगे बताया कि कही कोई सुनवाई नहीं हुई और आखिर में हमने व आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने मिलकर अपनी बाल्टियों से एवं टंकियों से पानी डाला और आग को बुझा दिया। मुकेश बंसल ने आगे कहा की जल बोर्ड की उस जमीन से आग तो बुझ गई है लेकिन अभी भी उस जगह से काफी ज्यादा धुआं उठ रहा है जिस वजह से क्षेत्रीय लोगों को काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मुकेश बंसल ने आगे कहा की इस धुएं का कोई समाधान नहीं हो रहा, फायर ब्रिगेड वाले कहते है की स्मैक पीने वाले आग लगा देते है और हम आग ही तो बुझा सकते है। मुकेश बंसल ने आगे कहा की इस धुएं की समस्या का क्या समाधान है? मुकेश बंसल ने आगे कहा की जब कही से कोई जवाब नहीं मिला तो मैंने इस पूरी समस्या को एक्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से दिल्ली के एलजी, आज तक, जी न्यूज एवं आतिशी को ट्वीट किया लेकिन कहीं से कोई जवाब नही आया। मुकेश बंसल ने आगे बताया की मैंने खुद भी काफी जगह फोन किया लेकिन धुएं की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। मुकेश बंसल ने आगे बताया की हमें कहा गया है की इस जगह पर सही तरह से पहले जेसीबी चलेगी, कूड़ा दबेगा, घास हटेगी तब जा कर कुछ होगा। मुकेश बंसल ने आगे बताया की यह समस्या हर साल सामने आती है लेकिन इसका समाधान नहीं होता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here