SL vs NAM: नामीबिया ने एशियाई चैंपियन श्रीलंका को 55 रन से हराया

0
139

टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड में नामीबिया ने एक बड़ा उलट-फेर कर दिया। मौजूदा एशियाई चैंपियन श्रीलंका को नामीबिया ने 55 रन से हरा दिया। गीलॉन्ग के सिमंड स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने टॅास जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। नामीबिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। वहीं, श्रीलंका की टीम 19 ओवर खेलकर महज 108 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई। नामीबिया की ओर से जान फ्रिलिंक ने 28 गेंदों पर 44 रन की शानदार पारी खेली। वहीं जेजे स्मिट ने 36 रन बनाए। अब सुपर 12 में जगह बनाने के लिए श्रीलंका को बाकी सभी मैचों में अच्छा खेल दिखाना होगा। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को मात देकर खिताब जीतने वाली टीम को टी20 विश्व कप में क्वालिफायर राउंड खेलना पड़ रहा है। हालांकि, श्रीलंका के सुपर 12 में पहुंचने की संभावना काफी ज्यादा है। क्वालिफायर राउंड में टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है और दोनों ग्रुप की शुरुआती दो टीमें सुपर 12 में जगह बनाएंगी। वहीं, सुपर 12 की आठ टीमें पहले ही तय हो चुकी हैं। सुपर 12 के मुकाबले 22 अक्तूबर से शुरू होंगे। श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने श्रीलंका के सामने 164 रन का लक्ष्य रखा। खराब शुरुआत से उबरते हुए नामीबिया ने आखिरी पांच ओवरों में 68 रन बनाए। जेजे स्मिट और जैन फ्रीलिंक ने शानदार बल्लेबाजी की। इस मैच में नामीबिया ने तीन विकेट 35 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। फ्रीलिंक ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए और स्मिट ने 31 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए प्रमोद मदुशन ने दो विकेट लिए। बाकी सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। मैच जीतने के बाद गेरहार्ड इरास्मस ने कहा हमारा लिए वर्ल्ड कप का यात्रा शानदार रहा है। हमारी टीम ने बड़ी जीत से शुरुआत की है। हालांकि अभी टीम में काफी सुधार करने की जरुरत है। वहीं, मैच गंवाने के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की।साथ ही हमने फील्डिंग भी अच्छी नहीं की। हमने पावरप्ले में तीन विकेट खो दिए। उन्होंने आगे कहा कि जब हम 160 के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो बल्लेबाजों की ओर से कुछ साझेदारियों की जरूरत होती है। जरूरी है कि ओपनर्स और तीन नंब के बल्लेबाज रन बनाएं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here