केजरीवाल सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया श्री दत्त शर्मा नें
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : घौण्डा विधानसभा के पूर्व विधायक और आम आदमी पार्टी घोंडा विधानसभा अध्यक्ष श्रीदत्त शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित कर आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत जोश भरते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल सरकार की समग्र जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुँचाने का आह्वान किया और केंद्रीय भाजपा सरकार से कहा सत्य प्रताड़ित हो सकता है पराजित नही | श्री दत्त शर्मा नें कहा जिस तरह से केंद्र सरकार के ईशारे पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उनके मंत्रियों को झूठे मामलों में फंसाकर जेल में डाला हुआ है लोग जानते हैं और इसका जवाब दिल्ली की जनता आने वाले विधानसभा चुनावों में जेल के बदले वोट के रूप में देगी |
श्री दत्त शर्मा नें कहा अरविंद केजरीवाल सरकार के शिक्षा सिस्टम,स्वास्थ्य सिस्टम तथा ट्रांसपोर्ट सिस्टम की दुनिया भर में चर्चा हो रही है और दिल्ली से बाहर की सरकारें भी इस सिस्टम को अपना रही है जो भाजपा को बर्दास्त नहीं हो रहा | श्रीदत्त शर्मा कहते हैं अरविन्द केजरीवाल को लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के रूप में देखने लगे थे जिससे हताश होकर भाजपा नें सरकारी एजेंसियों के माध्यम से आम आदमी पार्टी के नेताओं को टारगेट करना शुरू कर दिया | लेकिन हैरानी की बात है करोड़ों के घोटाले के आरोप लगाने वाले और जांच एजेंसियां एक रुपया भी बरामद नहीं कर सकी |
श्री दत्त शर्मा कहते हैं दिल्ली के लोग विकास चाहते हैं और वे जानते हैं विकास केवल केजरीवाल सरकार ही कर सकती है | बिजली पानी की मुफ्तसुविधा,बसों में महिलाओं का मुफ्त सफर,वरिष्ठ नागरिकों की मुफ्त तीर्थ यात्रा किसी और राज्य में नहीं है ये सुविधाएँ केवल अरविन्द केजरीवाल सरकार नें ही दी हैं हमें इनके बारे में घर-घर पहुंच लोगो को जानकारी देनी है | मौहल्ला क्लीनिकों से दिल्ली के लाखों लोग लाभ उठाहे हैं भाजपा इन तमाम चीजों को बर्दास्त नहीं कर पा रही |