Dunki Actor Varun Kulkarni Hospitalized: शाहरुख खान की साल 2023 में आई फिल्म ‘डंकी’ में वरुण कुलकर्णी भी नजर आए थे. फिलहाल वरुण अस्पताल में भर्ती हैं. एक्टर किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं और हफ्ते में कम से कम दो बार डायलिसिस करवा रहे हैं. हाल ही में, कुलकर्णी के दोस्त रोशन शेट्टी ने उनके हेल्थ अपडेट को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया. शेट्टी ने यह भी खुलासा किया कि इलाज के कारण कुलकर्णी को काफी फाइनेंशिल प्रॉब्लम का सामना करना पड़ राह है और वे अस्पताल के बिल भी नहीं भर पा रहे हैं. ऐसे में शेट्टी ने मुश्किल घड़ी में वरुण कुलकर्णी की मदद करने की अपील की है.
वरुण कुलकर्णी किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं
बता दें कि वरुण कुलकर्णी के दोस्त रोशन शेट्टी ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा है, “मेरे प्रिय मित्र और थिएटर को-एक्टर, वरुण कुलकर्णी, किडनी की गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं. हमने फंड भी कलेक्ट किया था लेकिन इसके बावजूद, उनके इलाज का खर्च बढ़ता ही जा रहा है. उन्हें रेग्यूलर मेडिकल केयर और इमरजेंसी हॉस्पिटल विजिट के साथ-साथ हफ्ते में 2-3 बार डायलिसिस की जरूरत होती है. शेट्टी ने लिखा, ” दो दिन पहले ही, वरुण को इमरजेंसी डायलिसिस सेशन के लिए अस्पताल ले जाया गया था.”
दोस्त ने डंकी एक्टर के लिए मांगी मदद
वहीं रोशन ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा है, “वरुण न केवल एक शानदार कलाकार हैं बल्कि एक दयालु और निस्वार्थ इंसान भी हैं. उन्होंने बहुत ही कम उम्र में अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था और तब से वह तमाम मुश्किलों के बावजूद थिएटर के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाते हुए एक सेल्फ मेड एक्टर बन गए हैंय हालांकि, एक कलाकार का जीवन अक्सर फाइनेंशियल चैलेंजेस के साथ आता है, और इस मुश्किल घड़ी में, उसे पहले से कहीं ज्यादा हमारे सपोर्ट की जरूरत है.”
शेट्टी ने फैंस फैंस और फॉलोवर्स से फाइनेंशिल हेल्प की मांग करते हुए, आगे लिखा है, “हम, उनके दोस्त और शुभचिंतक, इस महत्वपूर्ण समय के दौरान वरुण की मदद के लिए एक साथ आ रहे हैं. अगर आप वरुण या रिया को पर्सनली जानते हैं, तो आप अपना कॉन्ट्रिब्यूशन सीधे उन्हें भेज सकते हैं. जो लोग ऐसा नहीं कर सकते ते, उनके लिए डोनेशन करने को आसान बनाने के लिए एक केटो लिंक बनाया गया है (लिंक डिस्क्रिप्शन में है).” उन्होंने आगे लिखा,“आपका सपोर्ट-चाहे अमाउंट कुछ भी हो-एक बड़ा अंतर ला सकता है यहां तक कि इस मैसेज को शेयर करने से ज्यागा लोगों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है जो मदद कर सकते हैं. आइए वरुण को मंच पर वापस लाने में मदद करने के लिए एक साथ आएं, जहां वह हैं.”
डंकी में वरुण कुलकर्णी ने एक छोटी सी भूमिका निभाई थी
डंकी में वरुण कुलकर्णी ने एक छोटी सी भूमिका निभाई थी. राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म में विक्की कौशल और तापसी पन्नू सहित अन्य ने प्रमुख भूमिकाएँ निभाईं थी. डंकी के अलावा वरुण स्कैम 1992 और द फैमिली मैन जैसे शो का भी हिस्सा रहे हैं.