Sankranthiki Vasthunam BO Collection Day 2: ‘संक्रान्तिकि वस्थूनम’ ने मचाई बॉक्स ऑफिस पर तबाही, ‘गेम चेंजर’-‘डाकू महाराज’ को पछाड़ा

0
26
Sankranthiki Vasthunam
Sankranthiki Vasthunam BO Collection Day 2: 'संक्रान्तिकि वस्थूनम' ने मचाई बॉक्स ऑफिस पर तबाही, 'गेम चेंजर'-'डाकू महाराज' को पछाड़ा

Sankranthiki Vasthunam BO Collection Day 2: वेंकेटेश दग्गूबाती की फिल्म ‘संक्रान्तिकि वस्थूनम’ 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. तेलुगु में रिलीज हुई ये फिल्म सिनेमाघरों में शानदार ओपनिंग करने में कामयाब रही. पहले दिन के कलेक्शन के साथ ‘संक्रान्तिकि वस्थूनम’ वेंकेटेश के करियर का सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है. अब दूसरे दिन भी फिल्म दमदार कमाई कर रही है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘संक्रान्तिकि वस्थूनम’ ने पहले दिन 23 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग की थी. अब दूसरे दिन भी फिल्म का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. ‘संक्रान्तिकि वस्थूनम’ ने दूसरे दिन (बुधवार) अब तक 14.49 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. इसी के साथ दो दिनों में फिल्म ने कुल 37.49 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

‘डाकू महाराज’ और ‘गेम चेंजर’ को दी मात
‘संक्रान्तिकि वस्थूनम’ से दो दिन पहले (12 जनवरी को नंदमुरी बालाकृष्ण की फिल्म ‘डाकू महाराज’ रिलीज हुई थी. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले दिन 25.35 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं दूसरे दिन 12.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. लेकिन ‘संक्रान्तिकि वस्थूनम’ की रिलीज के दिन फिल्म का कलेक्शन घटा और इसने 12.25 करोड़ रुपए कमाए. वहीं ‘गेम चेंजर’ ने भी मकर संक्रांति पर 10 करोड़ ही कमाए थे. वहीं बुधवार को भी राम चरण की फिल्म अब तक 3.88 करोड़ रुपए ही कमा पाई है.

वर्ल्डवाइड भी ‘संक्रान्तिकि वस्थूनम’ का जलवा है. पहले दिन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 35 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.

‘संक्रान्तिकि वस्थूनम’ की स्टार कास्ट
फिल्म ‘संक्रान्तिकि वस्थूनम’ को अनिल रविपुडी ने श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले डायरेक्ट किया है. ये फिल्म सिर्फ तेलुगु में पर्दे पर आई है और इसमें वेंकटेश दग्गूबाती, ऐश्वर्या राजेश और मीनाक्षी चौधरी लीड भूमिकाओं में नजर आए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here