मान्यता दत्त के प्यार में इस कदर डूबे थे संजय दत्त, मार्केट से हटवा ली थी B ग्रेड फिल्मों की सीडी और DVD, जानिए पूरी कहानी

0
67

मान्यता दत्त के प्यार में इस कदर डूबे थे संजय दत्त, मार्केट से हटवा ली थी B ग्रेड फिल्मों की सीडी और DVD, जानिए पूरी कहानी

संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त बी ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. संजय दत्त को डेट करने के बाद उन्होंने इन फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था.

संजय दत्त (Sanjay Dutt) और मान्यता दत्त (Maanayata Dutt) की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. दोनों की शादी को 15 साल हो चुके हैं. मुस्लिम परिवार में पली-बढ़ी मान्यता एक बड़ी एक्ट्रेस बनना चाहती थीं लेकिन बड़ा रोल ना मिल पाने की वजह से वह बी ग्रेड फिल्मों में काम करने लगी थी. संजय दत्त को पसंद नहीं था कि मान्यता इस तरह की फिल्म में काम करें. जिसकी वजह से उन्होंने उनकी बी ग्रेड फिल्मों की सीडी खरीद ली थी. आपको आज इस किस्से के बारे में बताते हैं. जब मान्यता के प्यार में डूबे संजय दत्त ने उनेक लिए मार्केट से बी ग्रेड सीडी और डीवीडी हटवा दी थी.

मान्यता और संजय दत्त की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. जब संजय से मान्यता की मुलाकात हुई थी तो वह बी ग्रेड फिल्मों में काम करती थीं. लेकिन जब उन्होंने संजय दत्त को डेट करना शुरू किया तो उन्होंने इस तरह की फिल्में छोड़ने का सोच लिया था. इससे पहले मान्यता फिल्म लवर्स लाइक अस में काम कर चुकी थीं. जो संजय को भी पसंद नहीं थी.

फिल्म के संजय दत्त ने खरीदे राइट्स

संजय दत्त को मान्यता की इस फिल्म के बारे में पता था. रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने इस फिल्म के 20 लाख में राइट्स खरीद लिए थे. इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म की सीडी और डीवीडी भी हटवाने की पूरी कोशिश की थी. संजय दत्त उस समय मान्यता के प्यार में इस कदर दीवाने थे.

2008 में की शादी

संजय दत्त और मान्यता ने कई सालों तक एर-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2008 में 50 साल की उम्र में शादी कर ली थी. दोनों की शादी बहुत ही सिंपल तरीके से हुई थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. वह दोनों बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. संजय और मान्यता अपने बच्चों के साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here