केजरीवाल के सामने लड़ इतिहास दोहराना चाहते हैं संदीप दीक्षित

0
401
संदीप दीक्षित
केजरीवाल के सामने लड़ इतिहास दोहराना चाहते हैं संदीप दीक्षित

केजरीवाल के सामने लड़ इतिहास दोहराना चाहते हैं संदीप दीक्षित

* शीला जी को हराने वाले लाल बिहारी को हराया था

– अश्वनी भारद्वाज –

नई दिल्ली ,जिस तरह आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल नें तत्कालीन मुख्यमंत्री .शीला दीक्षित के सामने खुद चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था ठीक उसी तर्ज पर शीला दीक्षित के पुत्र पूर्व सांसद संदीप दीक्षित नें भी अरविन्द केजरीवाल जैसे दिग्गज के सामने चुनाव लड़ने का फैंसला लिया है | दरअसल गठ्बन्धन के चलते सीमित सीटें होने की वजह से संदीप दीक्षित लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सके थे तो पार्टी हाईकमान नें संदीप दीक्षित को उसी समय विधानसभा चुनाव लडवाने का मन बना लिया था | मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी नें कई माह पूर्व संदीप दीक्षित से दिल्ली की किसी भी सीट से चुनाव लड़ने का आफर दे दिया था | और उन्हें कोई भी सीट चुनने और वहीं से चुनाव लड़ने को बोल भी दिया था | लेकिन संदीप दीक्षित के मन में केवल और केवल नई दिल्ली सीट से ही अरविन्द केजरीवाल के सामने चुनाव लड़ने की ईच्छा थी | और उन्होंने पार्टी को इसकी जानकारी भी दे दी
थी |

हालांकि संदीप दीक्षित के कुछ करीबी इसे बड़ा फैंसला मान रहे थे और उनसे कोई दूसरी सीट चुनने को कह रहे थे | लेकिन संदीप की ईच्छा अरविन्द केजरीवाल के सामने ही लड़ने की बन चुकी थी | हालांकि संदीप नें अपने करीबी पचास से अधिक लोगो से इस बाबत राय भी ली थी जिनमे से अधिकांश उन्हें किसी सुरक्षित यानी आसान सीट से लड़ने का सुझाव दे रहे थे लेकिन संदीप मन बना चुके थे लड़ना है तो केजरीवाल के सामने अन्यथा नहीं | आपको याद दिला दें शीला जी अरविन्द केजरीवाल के सामने चुनाव हार गई थी जिसका संदीप दीक्षित को बड़ा मलाल था और वे चाहते थे पार्टी उन्हें केजरीवाल के सामने ही चुनाव लडवाए ठीक उसी तर्ज पर जैसे लाल बिहारी तिवारी नें पूर्वी दिल्ली जो बाद में उत्तर पूर्वी दिल्ली बनी से शीला दिक्षित को चुनाव हरा दिया था और संदीप दीक्षित नें बाद में उसी सीट से लाल बिहारी तिवारी की चुनाव हरा रिकार्ड मार्जन से वो सीट जीत ली थी |

कमोवेश वही ईरादे और वही जोश आज भी संदीप दीक्षित के साथ हैं और वे पार्टी का शुक्रिया अदा करते हुए कहते है शीला जी के आशीर्वाद तथा कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर एक बार फिर वही ईतिहास दोहरायेगें | संदीप दीक्षित कहते हैं आज भी दिल्ली शीला जी के कार्यों को भूली नहीं है | लोग शीला जी द्वारा कराए गए विकास कार्यों की आज भी चर्चा करते हैं | दूसरी ओर अरविन्द केजरीवाल नें दिल्ली की जनता को केवल धोखा दिया है और झूठ के सहारे अपनी सियासत चमकाई है | दिल्ली की जनता अब उनकी असलियत को समझ चुकी है और आगामी चुनाव में जनता उन्हें आईना दिखाने को तैयार है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here