भारत-श्रीलंका के पहले वनडे में हुई नियमों की अनदेखी, जानबूझकर नहीं कराया गया ‘सुपर ओवर’?

0
23

India vs Sri Lanka 1st ODI tie and Super over rule ICC BCCI and Sri Lanka  cricket Board IND vs SL | IND vs SL: भारत-श्रीलंका के पहले वनडे में हुई  नियमों

 

भारत-श्रीलंका के पहले वनडे में हुई नियमों की अनदेखी, जानबूझकर नहीं कराया गया ‘सुपर ओवर’?

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला टाई पर खत्म हुआ था, जिसमें कोई सुपर ओवर नहीं हुआ था.

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के दो मैच हो चुके हैं. सीरीज़ का पहला मुकाबला टाई पर खत्म हुआ था. मैच टाई होने के बाद फैंस के मन में एक सवाल उठा था कि उन्हें ‘सुपर ओवर’ देखने को क्यों नहीं मिला? अब इस सवाल का जवाब सामने आया है. इस सवाल का जवाब है नियमों की अनदेखी और अधिकारियों की लापरवाही. नियमों की अनदेखी की वजह से पहले वनडे में सुपर ओवर देखने को नहीं मिला.

दैनिक जागरण में छपी एक रिपोर्ट में श्रीलंका के एक अधिकारी के हवाले से नाम न बताए जाने की शर्त पर बताया गया था कि दिसंबर 2023 की वनडे खेलने की शर्तों के मुताबिक सुपर ओवर एक ऑप्शन था. सुपर ओवर दोनों बोर्ड के हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (MOU) में शामिल था.

पुरुष वनडे की शर्तों में आखिरी बार दिसंबर 2023 में बदलाव किया गया था. इसके खंड 16.3.1.1 में कहा गया था कि जो भी वनडे मैच में टाई पर खत्म होंगे उनमें सुपर ओवर करवाया जाएगा, जब तक नतीजा नहीं निकल जाता, लेकिन इस नियम की पूरी तरह अनदेखी की गई. पहले से तय शर्तों का पालन करना आईसीसी आधिकारियों, मैच रेफरी, और सभी अंपायर्स की ज़िम्मेदारी थी.

रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी अधिकारी ने इस बात को साफ कर दिया कि अब अगर वनडे सीरीज़ में एक और मैच टाई होता है तो नए नियमों के मुताबिक सुपर ओवर करवाया जाएगा.

पहला वनडे टाई होने के बाद भारत ने गंवाया दूसरा मैच

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे टाई होने के बाद दोनों के बीच हुए दूसरे वनडे में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 240/9 रन बोर्ड पर लगाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 42.2 ओवर में 208 रनों पर ऑलआउट हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here