MP में फिर बवाल, नीमच में दरगाह के पास मंदिर बनाने को लेकर दो गुटों में विवाद, जमकर पथरा

0
252
MP में फिर बवाल, नीमच में दरगाह के पास मंदिर बनाने को लेकर दो गुटों में विवाद, जमकर पथरा
MP में फिर बवाल, नीमच में दरगाह के पास मंदिर बनाने को लेकर दो गुटों में विवाद, जमकर पथरा

MP में फिर बवाल, नीमच में दरगाह के पास मंदिर बनाने को लेकर दो गुटों में विवाद, जमकर पथराव

राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश तक इन दिनों सांप्रदायिक हिंसा की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. बीती रात मध्य प्रदेश के नीमच में दो समुदायों के बीच हिंसक टकराव हो गया. तनाव इतना बढ़ गया कि भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात करना पड़ा. वहीं माहौल को देखते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि पुरानी कचहरी इलाके में दो समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई.

इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई

इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई और आगजनी की घटनाएंं भी सामने आयी. हंगामें के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है. वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा विवाद हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हुआ. मुस्लिम पक्ष का आरोप है कि दरगाह की जगह मंदिर का निर्माण किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के लोग यहां जमा थे उनमें बहसबाजी चल रही थी इसलिए दोनों पक्षों को कंट्रोल रूम बुलाया गया था लेकिन तभी कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी. फिलहाल किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है. पुलिस अधिकारी वीडियो फुटेज के जरिए अराजकतत्वों की तलाश में जुटे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here