IPL 2022, RR vs GT: गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से दी मात, प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंची गुजरात

0
134

IPL सीजन 15 का 23वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया। जहां शानदार बल्लेबाजी और दुमदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हराया। टूर्नामेंट में चौथी जीत के साथ ही गुजरात की टीम ने अंक तालिका में 5वें नंबर से छलांग लगाते हुए टाप पोजिशन हासिल किया।

हार्दिक पांड्या की कप्तानी पारी गुजरात टाइटन्स- India TV Hindi

गुजरात के लिए शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने आए मैथ्य वेड ने अपना विकेट जल्दी गंवा दिया और वो 12 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। विजय शंकर ने भी अपना विकेट आसानी से गंवाते हुए सिर्फ 2 रन बनाए और कुलदीप सेन की गेंद पर संजू सैमसन के हाथों लपके गए। शुभमन गिल के बल्ले से भी इस मैच में रन नहीं निकले और वो 13 रन के स्कोर पर रियान पराग की गेंद पर आउट हुए व गिल का कैच हेटमायर ने पकड़ा। अभिनव मनोहर को चहल ने आउट किया और उनका कैच आर अश्विन ने पकड़ा। मनोहर ने 28 गेंदों पर 2 छक्के व 4 चौकों के दम पर 43 रन की पारी खेली। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 52 गेंदों पर 4 छक्के व 8 चौकों की मदद से नाबाद 87 रन बनाए। वहीं डेविड मिलर ने 14 गेंदों पर एक छक्का व 5 चौकों की मदद से नाबाद 31 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से चहल, पराग व सेन को एक-एक सफलता मिली।

जोस बटलर की 54 रन की पारी

गुजरात टाइटन्स- India TV Hindi
गुजरात द्वारा दिए गए 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने पहले ही ओवर में तीन चौके लगाए। वहीं, उनके साथ देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर थे। दूसरे ओवर में गेंदबाज यश ने राजस्थान टीम को एक जोरदार झटका दिया, जिसमें गुजरात की तरफ से डेब्यू कर रहे गेंदबाज यश दयाल ने देवदत्त पडिक्कल (0) को पवेलियन भेज दिया। राजस्थान ने देवदत्त पडिकल और रविचंद्रन अश्विन को 56 के स्कोर तक गंवा दिया। लेकिन दूसरे छोर से जोस बटलर रन ठोकने में लगे हुए थे। बटलर 24 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर टीम के 65 के स्कोर पर बोल्ड हुए। बटलर को लौकी फर्ग्युसन ने बोल्ड किया। कप्तान संजू सैमसन 11 गेंदों में 11 रन और रैसी वान डेर डुसेन छह रन बनाकर आउट हुए। शिमरॉन हेटमायर ने एक छोर से कड़े प्रहार करते हुए 17 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाये लेकिन मोहम्मद शमी ने हेत्माएर का विकेट लेकर गुजरात की जीत का रास्ता साफ़ कर दिया। फर्ग्युसन ने रियान पराग का विकेट निकालकर राजस्थान के संघर्ष पर विराम लगा दिया। पराग ने 16 गेंदों पर 18 रन बनाये। राजस्थान का सातवां विकेट 138 के स्कोर पर गिरा। जिमी नीशाम का विकेट 147 पर गिरा। इस राजस्थान ने 20 ओवरों में नौ विकेट पर 155 रन बनाये। 87 रन की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने वाले गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या “मैन ऑफ़ द मैच” बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here