रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता टॉस, गेंदबाजी का किया फैसला, हैरान कर देगी प्लेइंग इलेवन

0
103

बैंगलोर ने टॉस जीता, चेन्नई के खिलाफ गेंदबाज़ी का किया फैसला

IPL 2023 के 24वें मैच में रॉयल चेंलैजर्स बैंगलौर ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है.

आईपीएल का ये मुकाबला होगा सुपरहिट

मैच में दो लीजेंड्स यानि धोनी (MS Dhoni) और कोहली (Virat Koli) आमने-सामने होंगे. आईपीएल का ये मुकाबला सुपरहिट होने वाला है. बता दें कि आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच 30 मैच हुए हैं जिसमें 19 मैच में चेन्नई तो वहीं 10 मैचों में आरसीबी को जीत मिली है. एक मैच में परिणाम नहीं निकला था. आखिरी बार जब दोनों टीम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी थी तो सीएसके ने मैच 1 रन से जीत लिया था.

वहीं, इस आईपीएल में सीएसके ने 4 मैच खेले हैं जिसमें 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, आरसीबी टीम को भी 4 मैच में से 2 में जीत और 2 में हार मिल चुकी है. अपने आखिरी मैच में बेंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. लेकिन दूसरी ओर चेन्नई को अपने पिछले मैच में राजस्थान से हार नसीब हुई थी. ऐसे में धोनी की टीम आजके मैच में दबाव में रहेगी.

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here