Tapsee Pannu की ‘धक-धक’ का रिव्यू, इन सेलेब्स ने भी दिया फीडबैक

0
222

‘फिल्म में कुछ मजेदार और इमोशनल है…’, सामने आया Tapsee Pannu की ‘धक-धक’ का रिव्यू, इन सेलेब्स ने भी दिया फीडबैक

Dhak Dhak Release Date: 'धकधक' का नया पोस्टर आउट, गर्ल गैंग की बाइक वाली  झलक देखी क्या?| Dhak Dhak film poster out now

‘धक-धक’ फीमेल फ्रेंडशिप और उनके सफर को लेकर उनके लगाव को दिखाती है. फिल्म 4 महिलाओं की कहानी को दिखाती है जो एक सफर पर निकलती हैं और फिर एक मोड़ पर उनकी मुलाकात होती है.

दीया मिर्जा, रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख और संजना सांघी स्टारर फिल्म ‘धक-धक’ को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. तापसी पन्नू के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म घर से लेकर वर्कप्लेस तक औरतों के साथ होने वाले भेदभाव पर बात करती है. फिल्म 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और अब इसपर रिव्यूज भी आने लगे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों ने इसपर अपना पॉजीटिव फीडबैक शेयर किया है.

‘धक-धक’ फीमेल फ्रेंडशिप और उनके सफर को लेकर उनके लगाव को दिखाती है. फिल्म 4 महिलाओं की कहानी को दिखाती है जो फीलिंग्स और रोमांच के सफर पर निकलती हैं और एक मोड़ पर उनकी मुलाकात होती है. ट्विटर (एक्स) पर एक शख्स ने इस बारे में लिखा- ‘धक धक मनमोहक है. कुल मिलाकर, धक-धक एक अच्छी फिल्म है और सिनेमाघरों में देखी जाने लायक है, हालांकि मेकर्स ने फिल्म का ज्यादा प्रचार नहीं किया है.’

ऐसा रहा ‘धक-धक’ का रिव्यू

एक दूसरे शख्स ने ट्वीट में लिखा, ‘फातिमा सना शेख को ज्यादा स्क्रीन टाइम मिलता है और वह इसे आसानी से संभालती हैं. हमेशा की तरह रत्ना पाठक शाह को देखना सुखद है. दीया मिर्ज़ा ने शानदार परफॉर्मेंस दी है.’ इसके अलावा एक शख्स ने लिखा, ‘धक धक देखने के बाद आपका अपना बैग पैक करने और छुट्टियों पर जाने का मन करेगा.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘कैरेक्टर्स अच्छी तरह से सेट हैं और फिल्म में कुछ मजेदार और इमोशनल सीन्स हैं जो प्रभावित करते हैं.’

‘बहादुर फिल्म देखी’- सैयामी खेर

बता दें कि धक-धक फिल्म पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपना रिएक्शन शेयर किया है. एक्ट्रेस सैयामी खेर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘बहुत ही बहादुर फिल्म देखी, जिसे बहुत प्यार से बनाया गया है. इस फिल्म को चुनने के लिए तापसी को बधाई. मजा आया… यह एक मजेदार सफर था.’ वहीं अमोल पराशर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कर फिल्म को सराहा. उन्होंने लिखा, ‘इन खूबसूरत महिलाओं के साथ एक ट्रैवल फिल्म बनाना कितना अच्छा है!’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here