‘महुआ मोइत्रा को लेकर हीराचंदानी की चिट्ठी मिली’,कार्रवाई पर भी दिया बयान

0
57

‘महुआ मोइत्रा को लेकर हीराचंदानी की चिट्ठी मिली’, बोले एथीक्स कमेटी के चेयरमैन, कार्रवाई पर भी दिया बयान

Ethics Committee Received Hiranandani Letter On Mahua Moitra Case Nishikant  Dubey ANN | 'महुआ मोइत्रा को लेकर हीरानंदानी की चिट्ठी मिली', बोले एथीक्स  कमेटी के चेयरमैन, कार्रवाई पर ...

एथीक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर के अनुसार 26 अक्टूबर एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बयान दर्ज किया जाएगा.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था, जिसके बाद देश की राजनीति में अलग बहस छिड़ गई. बीजेपी सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा कि बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी को फायदा पहुंचाने के लिए महुआ मोइत्रा ने संसद में गौतम अडानी पर सवाल पूछती हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ऐसा पीएम नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने के लिए करती हैं. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने यह मामला एथिक्स कमेटी के पास भेज दिया था.

एथीक्स कमेटी बुलाएगी बैठक

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा पर लगे आरोप को लेकर लोकसभा के एथीक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने बयान दिया. उन्होंने कहा, “मुझे शुक्रवार (20 अक्टूबर) को अपने ऑफिस से सूचना मिली कि हीरानंदानी की दो पेज की चिट्ठी आई है. 26 तारीख को मैंने एथीक्स कमेटी की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सांसद निशिकांत दुबे और वकील को बुलाया गया है.”

उन्होंने कहा, “निशिकांत दुबे कमेटी के सामने आकर अपना बयान दर्ज काराएंगे और जो भी सबूत उनके पास होंगे वह कमेटी को देंगे. कमेटी इन सभी सबूतों को संज्ञान में लगी उनकी जांच करेगी”

महुआ मोइत्रा का पक्ष जानना भी जरूरी- सोनकर 

महुआ मोइत्रा पर कार्रवाई को लेकर सांसद सोनकर ने कहा, “अभी यह कहना जल्दबाजी होगा. अभी एक पक्ष सामने आया है, जिसकी जांच होगी. हम महुआ मोइत्रा का पक्ष जानने की भी कोशिश करेंगे. उन पर जो आरोप लगे हैं उसे लेकर वह क्या कहना चाहती हैं और उनके पास कौन से पेपर हैं. सभी लोगों के एग्जामिन के बाद कमेटी किसी निर्णय पर पहुंचेगी.”

वहीं, महुआ मोइत्रा निशिकांत दगुबे को इन आरोपों के जवाब में उनके खिलाफ मानहानि का केस कर दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here