RCB Stampede Tragedy: RCB की जीत का जश्न मातम में बदला: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 की मौत, कई घायल
आईपीएल 2025 के फाइनल में ऐतिहासिक जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की विक्ट्री परेड का जश्न बुधवार को एक भयावह हादसे में तब्दील हो गया। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हजारों की संख्या में उमड़े फैंस के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब RCB की टीम आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद पहली बार विक्ट्री परेड के लिए स्टेडियम पहुंचने वाली थी। जीत की खुशी में हजारों प्रशंसक स्टेडियम के बाहर पहले से ही जुटे हुए थे, लेकिन जैसे ही गेट खुलने की अफवाह फैली, भीड़ बेकाबू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भारी धक्का-मुक्की और अव्यवस्था के कारण कई लोग जमीन पर गिर पड़े और कुचल गए।
आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस ने स्टेडियम के बाहर सुरक्षा घेरे को और सख्त कर दिया है। हादसे की वजह आयोजकों की लापरवाही और भीड़ नियंत्रण में चूक मानी जा रही है। फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, “मैं मौके पर जा रहा हूं, अभी तक मृतकों या घायलों की सटीक संख्या नहीं बता सकता। हमने सुरक्षा के लिए 5000 से ज्यादा स्टाफ तैनात किए थे, लेकिन हालात अचानक बिगड़ गए। स्थिति पर नजर रखी जा रही है और विस्तृत जानकारी जल्द दी जाएगी।”
RCB ने इस साल पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराया। टीम के बेंगलुरु लौटने पर फैंस ने एयरपोर्ट और विधान सौध तक ज़बरदस्त स्वागत किया। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में भव्य विक्ट्री परेड की योजना थी, लेकिन यह समारोह अब एक बड़े हादसे की वजह से रद्द कर दिया गया है।
यह घटना खेल की जीत को शोक में बदलने वाली साबित हुई, जिससे देशभर में RCB समर्थकों में मातम छा गया है। प्रशासन से इस हादसे की विस्तृत जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।