करण जौहर के नाक में रानी और काजोल ने किया दम, दोनों बहनों से परेशान होकर चीख पड़े शो के होस्ट

0
85

रानी और काजोल ने किया करण जौहर के नाक में दम, दोनों बहनों से परेशान होकर चीख पड़े शो के होस्ट

koffee with karan 8 kajol threatened karan johar to leave his show know why  - Entertainment News India - Koffee With Karan 8 : करण जौहर पर भड़कीं काजोल,  धमकी देते हुए

‘कॉफी विद करण 8’ का आने वाला एपिसोड बेहद मजेदार नजर आ रहा है.शो के अगले एपिसोड में करण जौहर के दो खास मेहमान रानी मुखर्जी और काजोल नजर आने वाले हैं.

करण जौहर का सबसे पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ खूब चर्चा में बना हुआ है. वहीं इस बार का सीजन बेहद मजेदार नजर आ रहा है. सेलिब्रिटिज अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई शॉकिंग खुलासे करते हुअअ नजर आ रहे हैं.

रानी और काजोल ने किया करण जौहर के नाक में दम

वहीं अब शो के अगले एपिसोड में करण जौहर के दो खास मेहमान रानी मुखर्जी और काजोल नजर आने वाले हैं. इस अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जो बेहद मजेदार है. करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जहां दोनों बहनें डायरेक्टर की टांग खीचाई करती हुई नजर आ रही हैं.

रानी ने कहा वह करण जौहर को एक्सपोज करेंगी

रानी कहती हैं कि वह करण जौहर को इस शो पर एक्सपोज करन के लिए आई हैं. ये सुनते ही करण जौहर हैरान रह जाते हैं और काजोल उनके मजे लेते हुए कहती हैं, “मुझे अभी से शो पसंद आ रहा है” फैंस इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

करण जौहर ने शेयर किया मजेदार किस्सा

वहीं बातचीत के दौरान करण जौहर ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया. वह कहते हैं कि मुझे याद है कि मैं कुछ कुछ होता है की शूटिंग कर रहा था और मेरे पिता महबूब स्टूडियो के बाहर रोड पर खड़े होकर बात कर रहे थे. संजय दत्त ने पूछा, ‘यश जी आप यहां क्या कर रहे हो?’ उन्होंने कहा, ‘मेरे बेटे ने सेट लगाया है और मैं सड़क पर आ गया हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here