पंजाब के स्वास्थ मंत्री विजय सिंघला बर्खास्त, सीएम भगवंत मान बोले- ‘एक पर्सेंट भी बर्दाश्त नहीं करेंगे भ्रष्टाचार’
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार विरोधी मॉडल के तहत भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है. सीएम मान ने कहा कि उन्होंने यह फैसला सिंगला की ओर से निविदाओं में कथित रूप से एक प्रतिशत कमीशन की मांग किए जाने की जानकारी मिलने के बाद किया है. मान ने पुलिस को उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश भी दिया है.
सिंगला ने गलत काम करने की बात स्वीकार की- भगवंत मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला पर कार्रवाई के बाद ट्विट पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा, ”आम आदमी पार्टी का जन्म ईमानदार सिस्टम कायम करने के लिए हुआ है. अरविंद केजरीवाल ने हमेशा कहा है कि भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे, चाहे कोई अपना हो या बेगाना. स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत मिलते ही तुरंत बर्खास्त किया. साथ ही एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए.” मान ने दावा किया कि सिंगला ने गलत काम करने की बात स्वीकार की है.
आम आदमी पार्टी का जन्म ईमानदार सिस्टम कायम करने के लिए हुआ है…@ArvindKejriwal जी ने हमेशा कहा है कि भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे चाहे कोई अपना हो या बेगाना
स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत मिलते ही तुरंत बर्खास्त किया…साथ ही FIR के आदेश दिए pic.twitter.com/0g9nqGteHb
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) May 24, 2022