अग्निपथ स्कीम के खिलाफ बिहार से राजस्थान तक विरोध प्रदर्शन, ट्रेन में लगाई आग

0
223
अग्निपथ स्कीम के खिलाफ बिहार से राजस्थान तक विरोध प्रदर्शन, ट्रेन में लगाई आग
अग्निपथ स्कीम के खिलाफ बिहार से राजस्थान तक विरोध प्रदर्शन, ट्रेन में लगाई आग

सेना में भर्ती के लिए सरकार की ओर से घोषित की गई अग्निपथ स्कीम का तीव्र विरोध देश के राज्यों में शुरू हो गया है। बीते दिन इस स्कीम का ऐलान किया गया था और कल सुबह से ही बिहार के कई जिलों में छात्रों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। यही नहीं आज एक बार फिर से मुंगेर, कैमूर, सहरसा, छपरा समेत कई जिलों में छात्र विरोध के लिए उतरे हैं। कैमूर में छात्रों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया तो कई जगहों पर सड़क जाम कर टायरों में आग लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

बिहार से शुरू इस आंदोलन की आग देश के अलग-अलग राज्यों में फैली

इसके अलावा दिल्ली-जयपुर हाईवे को भी छात्रों ने राजस्थान में जाम कर दिया है। यूपी के बरेली में सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। बिहार से शुरू इस आंदोलन की आग देश के अलग-अलग राज्यों में फैल रही है। विरोध का सबसे ज्यादा असर बिहार में देखा जा रहा है। वहीं युवाओं ने हरियाणा में भी गुरुग्राम-जयपुर हाईवे को जाम कर दिया है। कई जगह युवा रेलवे ट्रैक पर भी उतरे हैं और ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया है। बिहार के कई स्टेशनों पर ट्रेन पर पथराव किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here