Prithviraj Movie: रिलीज से पहले विवादों में घिरी अक्षय कुमार की फिल्म, करणी सेना ने मेकर्स से की नाम बदलने की मांग

0
201
Prithviraj Movie: रिलीज से पहले विवादों में घिरी अक्षय कुमार की फिल्म, करणी सेना ने मेकर्स से की नाम बदलने की मांग
Prithviraj Movie: रिलीज से पहले विवादों में घिरी अक्षय कुमार की फिल्म, करणी सेना ने मेकर्स से की नाम बदलने की मांग

Prithviraj Movie: रिलीज से पहले विवादों में घिरी अक्षय कुमार की फिल्म, करणी सेना ने मेकर्स से की नाम बदलने की मांग

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पृथ्वीराज’ इस समय अपनी हर छोटी से छोटी बात के लिए सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म की रिलीज में अब दो हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ है। रिलीज से पहले यह पीरियड ड्रामा फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है। दरअसल करणी सेना अक्षय कुमार की इस फिल्म के टाइटल का लगातार विरोध कर रही है।

इससे पहले भी करणी सेना फिल्म में सम्राट पृत्वीराज के किरदार को लेकर अपनी चिंता जता चुकी है, लेकिन अब वह फिल्म के टाइटल में बदलाव की मांग कर रहे हैं। करणी सेना ता मानना है कि फिल्म के टाइटल में पृथवीराज चौहान के आगे सम्राट लगाना बहुत जरूरी है। करणी सेना के एक सदस्य सुरजीत सिंह राठौर का इस मांग पर कहना है कि ‘हमने यश राज फिल्म के सीईओ अक्षय विधान से मुलाकात की है, जिसके बाद उन्होंने यह वादा किया है कि फिल्म के नाम में बदलाव किया जाएगा।

हमारी इस मांग का सम्मान करने के लिए सहमत हो गए हैं

इस मुलाकात के बाद वह हमारी इस मांग का सम्मान करने के लिए सहमत हो गए हैं।’ लेकिन अभी इस फिल्म के टाइटल में हुए बदलाव की जनकारी किसी को नहीं है। सुरजीत सिंह राठौर का कहना है कि ‘अगर फिल्म के टाइटल में बदलाव नहीं किया गया होगा, तो पृथ्वीराज राजस्थान में रिलीज नहीं की जाएगी। हमने पहले ही राजस्थान में इस फिल्म को प्रदर्शित करने वालों को इस बारे में चेतावनी दे दी है।

टाइटल नहीं बदला तो नहीं होने देंगे मूवी रिलीस

अगर फिल्म का टाइटल सम्राट पृथ्वीराज चौहान नहीं किया जाता है, तो हम उन्हें राजस्थान में फिल्म दिखाने की अनुमति नहीं देंगे।’ फिल्म की बात करें तो पृथ्वीराज का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी है। राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार राजा पृथ्वीराज की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता के किरदार से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में अक्षय और मानुषी के अलावा सोनू सूद, संजय दत्त,आशुतोष राणा, मानव विज, साक्षी तंवर, ललित तिवारी भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here