‘पीएम मोदी बताएं अमेरिका से 21 मिलियन डॉलर लिए या नहीं?’, USAID को लेकर कांग्रेस ने पूछा सवाल

0
25
कांग्रेस
‘पीएम मोदी बताएं अमेरिका से 21 मिलियन डॉलर लिए या नहीं?’, USAID को लेकर कांग्रेस ने पूछा सवाल

Congress On USAID: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के USAID को लेकर किए गए दावे के बाद भारत की राजनीति में भूचाल आया हुआ है. ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शनिवार (22 फरवरी, 2025) को सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और सवाल पूछा कि पीएम मोदी ये बताएं कि अमेरिका से 21 मिलियन डॉलर लिया या नहीं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 21 मिलियन डॉलर हमने अपने दोस्त नरेंद्र मोदी को दिया है. वोटर टर्न आउट बढ़ाने के लिए भारत को 21 मिलियन डॉलर दिया गया. ये 21 मिलियन डॉलर कहां गए? क्या इसी पैसे से वोटिंग टर्न आउट बढ़ जाता है?’

‘सरकार बताए किसे मिली अमेरिका से मदद’

उन्होंने आगे कहा, ‘इंडियन एक्सप्रेस ने खुलासा किया कि 21 मिलियन डॉलर भारत नहीं बल्कि बांग्लादेश गया. वाशिंगटन पोस्ट की खबर है कि उनकी जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला. 2001–2024 के बीच USAID ने लगभग 113 करोड़ रुपये सालाना के हिसाब से पैसा भारत भेजा. इनमें से 44% मोदी सरकार के समय आया. क़रीब 40% कांग्रेस सरकार के समय आया. इसमें से एक चौथाई रकम बीते चार साल में आई. सरकार बताए कि USAID का पैसा किसे मिला?’

कांग्रेस ने की श्वेत पत्र की मांग

USAID पर जारी सियासत के बीच डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान के आधार पर कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा और एक बार फिर श्वेत पत्र की मांग की, कांग्रेस ने पूछा – पीएम बताएं कि उन्होंने अमेरिका से 21 मिलियन डॉलर लिए या नहीं? सरकार श्वेत पत्र जारी कर बताए कि सत्तर सालों में USAID ने किस किस संगठन को कितना पैसा दिया.

 

पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी और कांग्रेस को एक दिन चीन का एजेंट बताते हैं, एक दिन अमेरिका का एजेंट बताते हैं! दोनों के एजेंट कैसे हो सकते हैं? सच्चाई यह है कि पीएम मोदी चीन और अमेरिका दोनों से डरते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here