PKL 8 Final: दबंग दिल्ली ने पहली बार जीता खिताब, फाइनल में पटना पायरेट्स को 1 अंक से दी मात

0
153
PKL 8 Final: दबंग दिल्ली ने पहली बार जीता खिताब, फाइनल में पटना पायरेट्स को 1 अंक से दी मात
PKL 8 Final: दबंग दिल्ली ने पहली बार जीता खिताब, फाइनल में पटना पायरेट्स को 1 अंक से दी मात

PKL 8 Final: दबंग दिल्ली ने पहली बार जीता खिताब, फाइनल में पटना पायरेट्स को 1 अंक से दी मात

 

प्रो कबड्डी लीग सीजन आज का फाइनल मुकाबला पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला गया और 3 मिनट तक चले इस कड़े मुकाबले में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को 37-36 से हराते हुए दबंग दिल्ली पहली बार प्रो कबड्डी लीग चैंपियन बनी।

हाफ टाइम तक पटना पाइरेट्स ने 17-15 से बढ़त बनाई

तो आइये नजर डालते है बेंगलुरु में खले गए इस फाइनल मुकाबले पर। शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। तीसरे मिनट में दिल्ली ने लगातार तीसरा बोनस पॉइंट हासिल किया और स्कोर 3-3 से बराबर हुआ। छठे मिनट में पटना पाइरेट्स ने 6-5 से बढ़त बनाई। दिल्ली का डिफेंस कमजोर दिखा जिसका पूरा फायदा पटना ने उठाया। 12वें मिनट में पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली को ऑलआउट कर स्कोर 12-8 कर दिया। इस तरह हाफ टाइम तक पटना पाइरेट्स ने 17-15 से बढ़त बनाई।

दूसरे हाफ में दबंग दिल्ली ने जबरदस्त वापसी की

दूसरे हाफ में दबंग दिल्ली ने जबरदस्त वापसी की। 30वें मिनट में विजय के सुपर रेड के बाद स्कोर 24-23 पर पहुंचा। 31वें मिनट में नवीन कुमार ने रेड कर इस स्कोर को 24 24 अंकों से बराबर किया। इसके बाद दिल्ली ने सचिन को टेकल कर एक अंक की बढ़त हासिल की जिसे अगले ही मिनट में पटना पाइरेट्स के गुमान ने 27-27 अंको से बराबर कर दिया। 35वें मिनट तक 32-28 के स्कोर के साथ मुकाबला दबंग दिल्ली के पाले में आता हुआ दिखा। लेकिन इस इस बीच पटना पाइरेट्स ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 39 मिनट तक 34-36 का स्कोर किया।

आखिरी मिनट में मंजीत चिल्लर टैकल करने में चूक गए

आखिरी मिनट में मंजीत चिल्लर टैकल करने में चूक गए। जिसके बाद दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक अंक का फासला रह गया।लेकिन आखरी रेड़ में नवीन कुमार ने पटना पाइरेट्स को कोई मौका नहीं दिया और इस तरह फुल टाइम तक 37-36 के स्कोर के साथ ये फाइनल मुकाबला दबंग दिल्ली ने 1 अंक से जीता। दबंग दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा ऑलराउंडर विजय ने 14 और नवीन कुमार ने 13 अंक बटोरे। जबकि पटना पायलट के लिए सचिन ने 10 और गुमान सिंह ने 9 अंक हासिल किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here