जिला कांग्रेस कार्यकारणी की बैठक में सभी को दिवार घड़ी वितरित कर घर-घर पहुंच गए परमानन्द शर्मा

0
22
परमानन्द शर्मा
जिला कांग्रेस कार्यकारणी की बैठक में सभी को दिवार घड़ी वितरित कर घर-घर पहुंच गए परमानन्द शर्मा

जिला कांग्रेस कार्यकारणी की बैठक में सभी को दिवार घड़ी वितरित कर घर-घर पहुंच गए परमानन्द शर्मा

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : सौ सुनार की और एक लुहार की यह कहावत बहुत पुरानी है मतलब साफ़ है सुनार कुटर कुटर कर सोना तराशता है लेकिन लुहार एक ही चोट में तोड़ कर देता है | कुछ वही रोहताश नगर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परमानन्द शर्मा नें किया | दरअसल परमानन्द शर्मा पिछले कुछ माह से पार्टी की गतिविधियों से किनारा किये हुए थे उन्होंने बाकायदा एक बैठक में कहा भी था वे सालों साल ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे और दो बार राम नगर वार्ड से नगर निगम का चुनाव भी लड़े लेकिन तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द्र सिंह लवली नें उन्हें बिना किसी कारण के पद से हटा दिया और किसी अन्य पद पर एडजस्ट भी नहीं किया |

परमानन्द नें नाराजगी जताते हुए खुद को पार्टी की गतिविधियों में सीमित कर दिया और वे आर.डब्लू.ए. में सक्रिय हो गए तथा चुनव लड़ मानसरोवर पार्क वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान बन गए | गत दिनों जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार जैन उनके घर पहुंचे इतना ही नहीं जिला कांग्रेस के प्र्भारी डॉ.पी.के.मिश्रा भी उनके साथ थे और उन्होंने परमानन्द शर्मा को फिर से सक्रिय होने के लिए राजी कर लिया बस फिर क्या था सक्रिय हो गए परमानन्द | और उन्होंने अपने एक ही वार से अपने सभी विरोधियों को धराशाही कर दिया | जिला कार्यकारणी की बैठक के बाहर तो बड़े-बड़े होर्डिंग लगा चर्चा में आ ही गए सभास्थल पर भी हर कार्यकर्ता और नेता की नजरो में वे ही छाए थे | कारण था उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के लिए एक एक शानदार दिवार घड़ी का इंतजाम जो किया था जिसपर राहुल गाँधी,के अलावा प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव तथा जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन की फोटो लगी थी बीच में पार्टी का निशान तो सबसे नीचे अपनी फोटो |

परमानन्द नें खुद और अपनी टीम के माध्यम इस घड़ी का वितरण किया यानी सभी कार्यकर्ताओं के घरो तक पहुंच गए परमानन्द और बैठक में भी छा गए | इसे कहते है सियासत की शतरंज यानी एक तीर से कई शिकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here