देश में सुख एवं समृद्धि के लिए की पवित्र प्रयागराज की परिक्रमा : डॉ.आर.पी.गुप्ता
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : देश में सुख एवं समृधि के लिए योजना विहार दिल्ली प्रधान अग्रवाल विकास मंच दिल्ली प्रदेश डॉ आर पी गुप्ता एडवोकेट एवं समाज तथा परिवार सदस्यों ने अयोध्या और प्रयागराज महाकुंभ केंद्र यात्रा का आयोजन | जिसके अंदर चंपत राय अयोध्या के व्यवस्थापक मुख्य ट्रस्टी के आशीर्वाद से अयोध्या में विशेष सहयोग एवं आशीर्वाद मिला तथा अयोध्या में भी साधु संतु का आशीर्वाद मिला इस यात्रा में हीरालाल गुप्ता गुप्ता सतीश सिंगल वीके गुप्ता तथा अनिल कुमार गुप्ता प्रकाश चंद गुप्ता महावीर गुप्ता सुखदेव विहार दिल्ली ने भी भाग लिया सभी ने इस यात्रा का बड़ा आनंद लिया तथा यह यात्रा बहुत अच्छी रही तथा साधु संतों का भरपूर आशीर्वाद सानिध्य मिला सभी ने यात्रा की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा ऐसी यात्रा भविष्य में करने की कामना की |
डॉ.आर.पी.गुप्ता नें कहा संगम में महाकुम्भ के मौके पर स्नान भाग्यशाली लोगो को ही मिलता है और वह और भी पवित्र हो जाता है जब महात्माओं का आशीर्वाद मिल जाता है |