पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा की मस्जिद में धमाका, 10 की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के जामिया हक्कानिया मदरसे में जुमे की नमाज के दौरान जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस महानिरीक्षक जुल्फिकार हमीद ने इसकी पुष्टि की।
यह आत्मघाती हमला अक्कोरा खट्टक जिले में हुआ, जहां नमाज के दौरान हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। वरिष्ठ धार्मिक नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) या उसके सहयोगी गुट दाएश पर संदेह जताया जा रहा है।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आत्मघाती हमलावर का मुख्य लक्ष्य जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम समीउल हक (जेयूआई-एस) के वरिष्ठ नेता मौलाना हमीदुल हक थे।
Post Views: 29