Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि इसके एक पार्षद को अगवा कर लिया और दबाव बनाने का बाद छोड़ा गया. वहीं, अब पार्षद रामचंद्र का बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा, ”सुबह 5 – 6 लोग मेरे घर आए. मुझे गाड़ी में बिठाकर बीजेपी कार्यालय ले गए. वहां उन्होंने मुझे सीबीआई और ईडी का डर दिखाया. मेरे नेताओं ने पुलिस कमिश्नर को फोन किया तो मुझे छोड़ा गया. मैं सीबीआई और ईडी से नहीं डरता हूं, मैं अरविंद केजरीवाल का सच्चा सिपाही हूं.”
आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर कहा था, ”आज दिल्ली में BJP के एक नेता ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बवाना के वार्ड 28 से AAP पार्षद रामचंद्र जी को उनके घर से किडनैप कर लिया. BJP का यह कारनामा दिल्ली की क़ानून व्यवस्था पर एक तमाचा है और इस तमाचे की गूंज BJP के LG के कानों में भी पहुंची होगी. जोकि दिल्ली में क़ानून व्यवस्था और पुलिस व्यवस्था के लिए ज़िम्मेदार हैं. इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दबाव बनाया और अपहरण के लगभग दो घंटे बाद रामचंद्र जी को उनके घर भेज दिया गया.”
मैं ईडी और सीबीआई से नहीं डरता- रामचंद्र
उधर, रामचंद्र ने वीडियो संदेश जारी कर कहा, ”मैं रामचंद्र वार्ड 28 का पार्षद हूं. आज सुबह मेरे घर 5-6 लोग आए और मुझे बुलाया. आते ही अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गए. बीजेपी के कार्यालय ले गए. वहां मुझसे कहा कि ईडी और सीबीआई को जानते हो. इस तरह से धमकी दी. आपके लिए ठीक नहीं होगा. आपका बहुत ही गलत हो जाएगा. मेरे बेटे ने 100 नंबर पर कॉल किया. पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने पुलिस कमिश्नर को फोन किया. फिर ये बातें सुनीं तो मुझे मेरे घर भिजवा दिया. कुल मिलाकर मैं ईडी और सीबीआई से नहीं डरता हूं क्योंकि मैंने कुछ गलत नहीं किया है. मैं केजरीवाल जी का सच्चा सिपाही हूं.”