राजद्रोह के आरोप में जेल में बंद अमरावती के सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा को जमानत मिल गई है. उन्हें सेशन कोर्ट ने शर्तों के साथ रिहा करने का आदेश जारी किया है. बता दें कि हनुमान चालीसा विवाद को लेकर स्थानीय पुलिस ने 23 अप्रैल को राणा दंपति को उनके घर से गिरफ्तार किया था. नवनीत राणा भायखला स्थित महिला कारागार में हैं जबकि उनके पति पूर्वी महाराष्ट्र के तलोजा में स्थित जेल में बंद हैं. भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया था, जिनमें दो समुदायों के बीच शत्रुता को हवा देना और राजद्रोह भी शामिल है।
विशेष न्यायाधीश आर.एन रोकडे ने आज राणा दम्पति को जमानत दी
विशेष न्यायाधीश आर.एन रोकडे ने आज राणा दम्पति को जमानत दी अदालत ने कहा कि जमानत पर रिहा होने के बाद आवेदक इस तरह के किसी अपराध को अंजाम ना दे और मामले से संबंधित किसी भी विषय पर मीडिया से बात ना करें याचिका में कहा गया कि राणा दम्पति का मुख्यमंत्री के निजी आवास के पास हनुमान चालीसा का पाठ करके लोगों को भड़काने या नफरत फैलाने का कोई इरादा नहीं था साथ ही याचिका में कहा गया कि आवेदकों ने जो किया, वह राजद्रोह का अपराध नहीं हो सकता।