आज से शुरू होगा 8 जून तक रहेगा नौतपा : पं.अशोक दीक्षित

0
19
पं.अशोक दीक्षित
आज से शुरू होगा 8 जून तक रहेगा नौतपा : पं.अशोक दीक्षित

आज से शुरू होगा 8 जून तक रहेगा नौतपा : पं.अशोक दीक्षित

– हर्ष भारद्वाज –

नई दिल्ली ,नौतपा यानी कि नौ दिन की तपिश, यह तब शुरू होता है जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं। इस वर्ष सूर्य 25 मई को सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 15 दिनों तक इसमें रहेंगे। उसके बाद 8 जून को सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में चले जाएंगे, जिससे नौतपा खत्म हो जाएगा। बता दें कि रोहिणी नक्षत्र में सूर्य की किरणें धरती पर सीधी और तेज़ पड़ती हैं। यही वजह है कि इन दिनों गर्मी झुलसा देने वाली होती है। यह जानकारी धर्माचार्य पं.अशोक दीक्षित नें देते हुए बताया नौतपा और ज्योतिष का संबंध भी है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में होते हैं, तब तापमान अत्यधिक बढ़ता है। इसका कारण यह है कि रोहिणी नक्षत्र के स्वामी शुक्र हैं और शुक्र ग्रह को सूर्य का शत्रु माना गया है। जब ये दोनों एक साथ आते हैं तो सूर्य की ऊर्जा और अधिक प्रभावी हो जाती है। साथ ही यह भी माना जाता है कि इस अवधि में सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक होते हैं, जिससे गर्मी अपने चरम पर होती है।

पं.अशोक दीक्षित बताते हैं नौतपा, यानी सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने पर, 15 दिनों तक रहता है, लेकिन शुरुआती 9 दिनों को नौतपा के नाम से जाना जाता है. इस साल, नौतपा 25 मई से शुरू होगा और 8 जून को समाप्त होगा | यह अवधि सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने से शुरू होती है और मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करने तक चलती है, जो लगभग 15 दिनों का होता है. | अशोक दीक्षित बताते हैं 15 दिनों में से पहले के 9 दिन सबसे गर्म होते हैं, इसलिए इन्हें नौतपा के नाम से जाना जाता है |

25 मई को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 9 दिनों तक प्रचंड गर्मी रहेगी और 8 जून को सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जिससे नौतपा समाप्त होगा. इसलिए, नौतपा 15 दिनों तक रहता है, लेकिन सबसे गर्म 9 दिन ही नौतपा के नाम से जाने जाते हैं, जो इस बार 25 मई से 8 जून तक रहेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here