बाबरपुर से मेरे दावे में है बहुत दम : दर्शन सिंह

0
231
दर्शन सिंह
बाबरपुर से मेरे दावे में है बहुत दम : दर्शन सिंह

बाबरपुर से मेरे दावे में है बहुत दम : दर्शन सिंह

* युवा वर्ग की हूँ पहली पसंद

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेजी से शुरू हो चुकी है इनसे युवा वर्ग भी अछूता नहीं है | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी नवीन शाहदरा जिले के पूर्व उपाध्यक्ष दर्शन सिंह का | दर्शन सिंह उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की बाबरपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के सशक्त दावेदार हैं | दर्शन सिंह कहते हैं वे पार्टी पॉलिटिक्स के साथ-साथ समाजसेवा तथा धार्मिक गतिविधियों में भी पूरी तरह से सक्रिय है | वे बताते हैं अनेक धार्मिकतथा सामजिक संगठनों से जुड़े होने के नाते अनेक कार्यक्रम करते रहना उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है |कावड़ सेवा के दौरान उनकी संस्था अनेक सालों से शिविर लगा हजारों शिवभक्तों की सेवा करती है | रामलीला हो या कोई अन्य सामजिक अथवा धार्मिक आयोजन जिनके माध्यम से जनसेवा का अवसर मिलता है करने में बड़ा आनन्द आता है | दर्शन सिंह कहते हैं युवाओं की पहली पसंद है उनका नाम । विधानसभा में इस बार ओबीसी का उभरता हुआ चेहरा मैंने पार्टी में 30 साल का जमीनी स्तर पर समय दिया है | 2000 से 2004 तक युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रहा । प्रदेश में मंत्री बनाया गया ।

इसके बाद युवा मोर्चे में ही प्रदेश में उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी मुझे बनाया गया और 2014 से पार्टी नें मुझे भाजपा नवीन शाहदरा में जिला उपाध्यक्ष बनाया गया । 2023 में बड़ी जिम्जिमेदारी निभाई जिसके तहत सीहोर सीट पर विजय दिलाकर प्रभारी के नाते भाजपा कमल खिलाया और बंजारा सीट हिमाचल प्रभारी के नाते कमल खिलाया। दर्शन सिंह कहते हैं दक्षिणी मेरठ में प्रभारी के नाते कमल खिलाया। दर्शन सिंह कहते हैं आज बाबरपुर की जनता चाहती है ज़मीनी कार्यकर्ता को टिकट मिलना चाहिए। 100 फीसदी यह सीट भाजपा की झोली। में आएगी और कमल खिलेगा | दर्शन सिंह कहते हैं जहां तक दावेदारी का सवाल है मैं मजबूती से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांग रहा हूँ और मुझे उम्मीद है पार्टी मुझे मौका देगी और मैं पार्टी की झोली में सीट जीतकर दूंगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here