‘मेरी बेबी सिंबा का डेब्यू है’, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की बेटी ने जन्म लेने से पहले ही मार ली थी बॉलीवुड में एंट्री

0
32
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण
'मेरी बेबी सिंबा का डेब्यू है', रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की बेटी ने जन्म लेने से पहले ही मार ली थी बॉलीवुड में एंट्री

Singham Again Trailer: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बीते महीने ही बेबी गर्ल के पेरेंट्स बने हैं. बेबी के घर में आने के बाद से दीपिका और रणवीर दोनों ही बिजी हो गए हैं. दीपिका अपनी बच्ची का ध्यान खुद रख रही हैं. इसी वजह से आज वो अपनी फिल्म सिंघम अगेन के ट्रेलर लॉन्च पर नहीं आ पाईं. मगर रणवीर सिंह ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे थे जहां उन्होंने बताया कि उनकी बेबी गर्ल ने भी सिंघम अगेन से डेब्यू कर लिया है.

सिंघम अगेन के ट्रेलर लॉन्च पर पूरी स्टार कास्ट पहुंची थी. फिल्म में अजय देवगन के साथ करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम बनी हैं.

बेबी सिंबा ने किया डेब्यू

ट्रेलर लॉन्च पर रणवीर सिंह ने बेटी और दीपिका के बारे में बात की. रणवीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा- दीपिका को बेबी के साथ बिजी है तो आ नहीं पाई. मेरी ड्यूटी नाइट को है तो मैं आ गया. ये इतने सारे स्टार्स हैं हमारी फिल्म में तो आपको बता दूं कि ये मेरी बेबी का डेब्यू है, मेरी बेबी सिंबा क्योंकि दीपिका सिंघम की शूटिंग के टाइम प्रेग्नेंट थीं. तो लेडी सिंघम, सिंबा और बेबी सिंबा की तरफ से आप सभी को हैप्पी दिवाली.

सिंघम अगेन की बात करें तो ये फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म ने ट्रेलर से ही रिकॉर्ड बना लिया है. इसका ट्रेलर 4 मिनट का है जो अब तक का सबसे बड़ा ट्रेलर है. 4 मिनट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे अजय देवगन अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए पूरी दुनिया को एक कर देते हैं. कैसे उनकी पूरी सेना करीना को वापस लाने में मदद करती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here