कर्नाटक में एक मुस्लिम युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की युवक ने एक हिंदू समुदाय की लड़की से दोस्ती की थी, जिसके बाद उसके कुछ क्लासमेट्स ने मिलकर युवक के साथ मारपीट की। मामला कर्नाटक के सुलिया ज़िले का है, जहां पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक 19 साल का मोहम्मद सनीफ जालसूर गांव का रहने वाला है. जो सुलिया के नजदीक एक कॉलेज में पढ़ाई करता है. जब वो कॉलेज गया तो वहां उसे अपनी दोस्त मिली, जो हिंदू समुदाय से है। सनीफ उससे बातचीत करने लगा, तभी कुछ छात्र वहां आए और उससे बहस करने लगे। मिली जानकारी के मुताबिक इन छात्रों ने मुस्लिम युवक को ग्राउंड में आने को कहा और वहां जब वो पहुंचा तो उसकी पिटाई शुरू कर दी। इन छात्रों ने सनीफ को लकड़ी के डंडे से जमकर पीटा। साथ ही इस दौरान वो उससे पूछ रहे थे कि हिंदू लड़की के साथ वो क्या बात कर रहा था। मारपीट करने के बाद इन छात्रों ने उसे ये धमकी भी दी कि वो दोबारा उस लड़की के साथ बात ना करे। मुस्लिम युवक की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं हैं, जिनमें देखा सकता है कि उसकी पीठ बुरी तरह से छिली हुई है। इस मारपीट के बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि मामले की पुलिस जांच कर रही है लेकिन कार्रवाई को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हाल के दिनों में दक्षिणी कन्नड़ में इस तरह के कई मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें आए दिन हिंदू समुदाय के युवकों द्वारा मुस्लिम समदुाय के युवकों की पिटाई की वारदात सामने आती है। हैरानी की बात यह है कि ज़िले के सिरिबगिलू में एक हिंदू समुदाय की महिला यात्री को बिठाने के आरोप में एक मुस्लिम ऑटो-रिक्शा चालक की बुरी तरह पिटाई कर दी गई थी।