खेल परिसरों की फीस बढ़ाने की निंदा की मोर्निंग ग्रुप नें : नरेंद्र छाबड़ा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा राजधानी दिल्ली के खेल परिसरों की मासिक फीस तथा आजीवन सदस्यता फीस कई गुना बढ़ा दी है | जिसे इसी साल एक नवम्बर से बढ़ी हुई माना जाएगा | डी,डी.ए.के इस फैंसले का बड़े स्तर पर विरोध हो रहा है | खेल परिसरों में राजधानी के बड़ी तादाद में लोग सिआर करने और अपनी गतिविधयां करने पहुंचते है |
डी;डी.ए.के इस कदम से हजारों खेल प्रेमियों खासतौर से वरिष्ठ नागरिकों में कड़ी नाराजगी है | लोग इसे डी.डी.ए.की तानाशाही करार दे रहे हैं और उपराज्यपाल से इस निर्णय पर रोक लगाने की माँ कर रहे है | यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स ( मोर्निंग ग्रुप ) के चेयरमैन नवीन गोयल,राम भाई तथा नरेंद्र छाबड़ा नें मासिक फीस तथा सदस्यता फीस बढ़ाने की निंदा करते हुए इसे वापस लेने की मांग करते हुए इसे अमानवीय कदम बताया और कहा ऐसा करने से दिल्ली के हजारों लोगो पर अनावश्यक भार पड़ेगा |
लोगो के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार कल्याणकारी योजनायें बनती है लेकिन यहाँ उल्टा हो रहा है | ऐसा होने से हजारों लोग यहाँ आना बंद कर देंगे जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ेगा क्लब के सदस्यों का कहना है दिल्ली में बच्चों की जिंदगी से ये कैसा सियासी खेल खेल रहे हे आप आप ने दिल्ली के
सभी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को की बच्चों की जिंदगी का आधार हे आप उसे उससे निलम्बित करना चाहते हे क्या सोच कर आपने यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ष्ट्रीय स्वाभिमान खेल परिषद और 15 और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का मेम्बर शिप 28000 से 354000 कर दिया हे दिल्ली वालो से आपको क्या दुश्मनी हे और न ही 14-10-24 से आप किसी को अपना पुराना ड्यूज जमा करने दे रहे हे आप जबकि 1-11-24 से पॉलिसी लागू कर रहे हे आप आपसे अनुरोध हे ये काला कानून वापिस ले और सबको जीने दे |