पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर कल देर शाम हुए हमले की जांच एनआईए कर सकती है। मोहाली के सेक्टर 77 में इंटेलिजेंस विंग हेडक्वार्टर की बिल्डिंग की एक फ्लोर को निशाना बनाकर हमला किया गया। हालांकि इस हमले में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। फॉरेंसिक टीम पूरी रात घटनास्थल से सैंपल जुटाती रही। वहीं हमले में RPG के इस्तेमाल ने सबको हैरान कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि सफ़ेद रंग की कार में आए कुछ लोगों ने RPG फ़ायर किया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी
इसे रॉकेट लॉन्चर के जरिए कंधे पर रखकर दागा जाता है। ब्लास्ट की घटना के बाद पंजाब पुलिस के बड़े अधिकारियों ने भी मौके पर मुआयना किया है। हालंकि पंजाब पुलिस ने इस आतंकी हमला मानने से इनकार नहीं किया है। मोहाली के एसपी का कहना है कि वो इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह आतंकी हमला है या नहीं। उधर, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है।