विधायक संजय गोयल नें सदन में निजी स्कूलों की मनमानी पर बोला हमला

0
26
विधायक संजय गोयल
विधायक संजय गोयल नें सदन में निजी स्कूलों की मनमानी पर बोला हमला

विधायक संजय गोयल नें सदन में निजी स्कूलों की मनमानी पर बोला हमला

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : पूर्वी दिल्ली की शाहदरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय गोयल नें विधानसभा सत्र के दौरान राजधानी दिल्ली में पंप रहे शिक्षा माफिया पर जमकर हमला बोलते हुए सरकार से इस पर अंकुश लगाकर अभिभावकों को राहत दिलाने की मांग की | संजय गोयल नें अपनी बात सिलसिलेवार रखी | उन्होंने कहा छात्रों से स्कूल भवन के नाम पर जब प्रवेश के समय ही शुल्क ले लिए जाता है तो फिर हर साल उसे बढ़कर मांगने का कोई औचित्य नहीं है | ऐसा कर स्कूल प्रबन्धक अभिभावकों पर नाजायज दबाव बना शूल वसूलते है जो अनुचित है | संजय गोयल का कहना था इसी तरह स्कूल वाले अभिभावकों से स्कूल से या उनकी अनुबंधित एजेंसी से पुस्तके लेने का दबाव बनाते है मजबूरीवश अभिभावकों को महंगी डॉ पर पुस्तके लेनी पडती है जिससे अभिव्कों पर तो भार पड़ता ही है बल्कि ज्यादा मात्र में जीएसटी प्भी भरनी पडती है |

संजय गोयल नें यह भी कहा अनेक निजी स्कूल वाले अभिभावकों से स्कूल या उनकी एजेंसियों से महंगी डॉ पर स्कूल यूनिफार्म लेने के लिए दबाव बनाते हैं और उन्हें मजबूरी में ऐसा करना भी पड़ता है | संजय गोयल नें सरकार से इन तमाम कार्यों पर अंकुश लगाने की मांग की | उन्होंने कहा सरकार को इस ओर कडाई से दिशा निर्देश जारी करने चाहिए |

संजय गोयल नें दिल्ली के लाखों अभिभावकों की पीड़ा को सदन में व्यक्त किया,उन्होंने कहा प्राइवेट स्कूलों की बेलगाम मनमानी और आप सरकार की मिलीभगत ने शिक्षा को व्यापार बना दिया है। संजय गोयल नें कहा हर साल बेतहाशा फीस बढ़ाई जाती है,हर साल नए नाम से एडमिशन चार्ज वसूला जाता है | और हर साल ही बिल्डिंग डेवलपमेंट चार्ज वसूला जाता है। इसी तरह यूनिफॉर्म और किताबें स्कूल से ही खरीदने की जबरदस्ती की जाती है वो भी मनमाने दामों पर।ऊपर से जी.एस.टी. की चोरी भी की जाती है जिससे सरकार को भी नुकसान और जनता को भी। संजय गोयल नें कहा माता-पिता बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए खून-पसीना बहा रहे हैं, और ये सिस्टम उन्हें लूट रहा है। आम आदमी पार्टी की सरकार नें सरकार ने पिछले दस सालों में आँखें मूंदे रखीं ना कोई नियंत्रण रहा और ना ही ना कोई सुनवाई हुई लेकिन अब ये अन्याय नहीं चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here