एनएसयुआई के समर्थन में करावल नगर में बैठक आयोजित : आदेश भारद्वाज

0
72
एनएसयुआई के समर्थन में करावल नगर में बैठक आयोजित : आदेश भारद्वाज
एनएसयुआई के समर्थन में करावल नगर में बैठक आयोजित : आदेश भारद्वाज

एनएसयुआई के समर्थन में करावल नगर में बैठक आयोजित : आदेश भारद्वाज

नई दिल्ली ( सी.पी.एन,न्यूज़  ) : आगामी 22 तारीख को होने वाले दिल्ली विवि छात्र संघ चुनावों के चलते कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई पूरे जोश से मैदान में हैं। और इसको लेकर दिल्ली कांग्रेस भी कोई ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। जिसको लेकर जिला स्तर पर भी बैठकों का दौर जारी है। इसके चलते आज करावल नगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आदेश भारद्वाज की अध्यक्षता मेंभी एक बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज और  अली मेहंदी ने शिरकत की।

इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने बोलते हुए कहा कि दिल्ली में पिछले लगभग 8 बरसो से कांग्रेस सत्ता से बाहर है लेकिन कांग्रेस सरकार के बाद से दूसरी सरकार आज तक ना ही कोई कालेज बना सकी हैं ना ही छात्रों की सीटों में इजाफा कर सकी हैं। जो कि ना तो स्टूडेंट्स के नजरिए से सही है ना ही शिक्षा के नजरिए से। इसलिए हमारी कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता से यह अपील है कि अपने आसपास के युवा छात्रों को एनएसयूआई के प्रति जागरूक करें और उनको यह बताएं कि उनका भविष्य तय करने में एनएसयूआई हमेशा से मील का पत्थर साबित होती रही है और होती? रहेगी।

इस अवसर पर रविंद्र त्यागी उमा शर्मा  सुरेंद्र चौधरी कोच ननवा प्रधान सुनहरी अनुराग चंदन चौबे सुजीत सिंह नीतू तोमर वीना भट्ट बेबी कौशिक सुखबीर सिंह  सुभाष चक्रवर्ती देविंदर शर्मा राम प्रकाश झा रघुबीर सिंह मनोज कौशिक डॉक्टर  वी आर चौधरी नेत्र पाल मुकेश पाल जुगल सोनकर कलीम अहमद मुन्ना ख़ान कैलाश प्रधान रविशंकर राजेन्द्र पाल गिरिराज सिंह हरपाल पाली रूबी बक्सी रामनिवास यादव सने शास्त्री आर पी गायक हारून भाई राम विलास शर्मा   सुमन्त मालिक जावेद चौधरी हाज़िर खुशनूद अशोक बघेल ब्रह्म स्वरूप शर्मा पूर्व निगम पार्षद प्रदीप भाई शहाबुद्दीन वह कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here