मल्लिकार्जुन खरगे हो सकते हैं विपक्षी गठबंधन INDIA के संयोजक

0
91

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हो सकते हैं विपक्षी गठबंधन INDIA के संयोजक

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ का संयोजक बनाया जा सकता है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ का संयोजक बनाया जा सकता है. गठबंधन के सूत्रों ने मंगलवार (29 अगस्त) को यह जानकारी दी. ‘इंडिया’ गठबंधन के संयोजक के रूप में मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का ऐलान मुंबई में होने वाली बैठक में हो सकता है.

सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन में शामिल पार्टियां लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रणनीतियों पर जोर दे रही हैं. मल्लिकार्जुन खरगे के रूप में गठबंधन के संयोजक पद के लिए उनके पास दलित चेहरे के तौर पर एक वरिष्ठ नेता है, जो इसका नेतृत्व कर सकता है. इसके अलावा, उनके (खरगे) लंबे राजनीतिक अनुभव को भी तरजीह दी जा सकती है.

बिहार के CM नीतीश कुमार के नाम की भी चर्चा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी संयोजक बनाए जाने की अटकलें है. हालांकि, नीतीश कुमार कई दफा इनकार कर चुके हैं कि वह कुछ भी नहीं चाहते हैं. उन्होंने सोमवार (28 अगस्त) को कहा था कि हम कुछ नहीं चाहते हैं, हम सिर्फ लोगों को एकजुट करना चाहते हैं.

बता दें कि मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में 11 सदस्यीय समन्वय समिति भी नामित की जा सकती है. पिछले दिनों महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने जानकारी दी थी कि यह बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here