Malda Bomb Blast 2025: पश्चिम बंगाल के मालदा में बम जैसी वस्तु के फटने से पांच बच्चे घायल
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक इलाके में आज एक खाली पड़ी इमारत के परिसर में बम जैसी लावारिस वस्तु में हुए विस्फोट से पांच मासूम बच्चे घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल बच्चों में से दो की हालत गंभीर है और उनका इलाज सीलमपुर ग्रामीण अस्पताल में जारी है।
यह हादसा तब हुआ जब कालियाचक थाने के अंतर्गत दुर्गानगर इलाके में आठ से 12 साल की उम्र के पांच बच्चे एक खाली इमारत के आंगन में खेल रहे थे। खेलते-खेलते उनकी नजर एक संदिग्ध वस्तु पर पड़ी। जब उनमें से एक बच्चे ने उस वस्तु पर लात मारी, तो उसमें जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट से पांचों बच्चे घायल हो गए और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दो की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया और बम स्क्वाड को बुलाकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि विस्फोटक किसी पुराने असामाजिक तत्व द्वारा वहां छोड़ा गया हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह जांच की जा रही है कि आखिर यह विस्फोटक सामग्री वहां तक कैसे पहुंची और इसके पीछे कौन लोग शामिल हो सकते हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।