खराब परफॉर्मेंस के बाद भी आंद्रे रसेल को KKR दे सकती है मौका, जानें क्यों होंगे रीटेन

0
92

आंद्रे रसेल को खराब परफॉर्मेंस के बाद भी KKR दे सकती है मौका, जानें क्यों होंगे रीटेन

IPL 2024 Auction Andre Russell May Will Be Retained By Kolkata Knight  Riders | IPL 2024 Auction: आंद्रे रसेल को खराब परफॉर्मेंस के बाद भी KKR दे  सकती है मौका, जानें क्यों होंगे रीटेन

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 के लिए आंद्रे रसेल को फिर से रीटेन कर सकती है. रसेल कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं.

आंद्रे रसेल के गगनचुंबी छक्के फैंस को आज भी याद होंगे. रसेल इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग में भी जलवा बिखेर चुके हैं. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं. रसेल का केकेआर के लिए अब तक का योगदान अच्छा रहा है. हालांकि उनके लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था. रसेल को इसके बावजूद केकेआर रीटेन कर सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रसेल को केकेआर आईपीएल 2024 के ऑक्शन में रीटेन कर सकती है. 35 साल के कैरेबियाई खिलाड़ी रसेल का करियर बहुत ज्यादा लंबा नहीं रहा है. लेकिन उन्होंने कई बार दमदार परफॉर्म किया है. अगर उनके आईपीएल करियर पर नजर डालें तो वे अभी तक 112 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 2262 रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल में 10 अर्धशतक लगाए हैं. रसेल ने 96 विकेट भी लिए हैं.

रसेल ने आईपीएल 2023 में 14 मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 227 रन बनाए थे. रसेल ने इस सीजन में 7 विकेट भी लिए थे. उनके लिए 2022 काफी अच्छा रहा था. रसेल ने इस सीजन में 17 विकेट झटके थे. इसके साथ-साथ 335 रन भी बनाए थे.

गौरतलब है कि रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए 56 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 1034 रन बनाए. उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए. रसेल इस फॉर्मेट में 70 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 67 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 741 रन बनाए हैं. इसके साथ-साथ 39 विकेट भी लिए हैं. रसेल ने आईपीएल में 2012 में डेब्यू किया था. इस सीजन में उन्होंने सिर्फ 4 मैच खेले और 47 रन बनाए. रसेल ने एक विकेट भी लिए. रसेल के लिए 2019 काफी अच्छा रहा. उन्होंने इस सीजन में 510 रन बनाए. रसेल ने 4 अर्धशतक लगाए थे. उन्होंने 11 विकेट भी लिए थे. रसेल ने 2018 में 316 रन बनाए थे. इस सीजन में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया. इसके साथ-साथ 13 विकेट लिए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here