‘The Kashmir Files” को लेकर घिरे केजरीवाल, पटना में दायर हुआ मानहानि का मामला

0
205
'The Kashmir Files'' को लेकर घिरे केजरीवाल, पटना में दायर हुआ मानहानि का मामला

‘The Kashmir Files” को लेकर घिरे केजरीवाल, पटना में दायर हुआ मानहानि का मामला

चर्चित हिंदी फिल्म काश्मीर फाइल्स को लेकर दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिए गए बयान को मानहानि वाला बताते हुए बिहार में पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आज एक शिकायती मुकदमा दाखिल किया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय किशोर सिंह की अदालत में यह मुकदमा एक स्थानीय वकील डॉ. चंद्रभूषण वर्मा ने भारतीय दंड विधान की धारा 500 और 501 के आरोपों के तहत दायर किया है।

अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए 30 मार्च 2022 की अगली तिथि निश्चित की है

अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए 30 मार्च 2022 की अगली तिथि निश्चित की है। दाखिल परिवाद पत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के उस बयान मानहानि वाला बताया गया है, जिसमें उन्होंने एक राजनीतिक दल के विधायक के द्वारा फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री किए जाने की मांग के जवाब में दिल्ली विधानसभा में अपनी टिप्पणी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here