दिल्ली के वायु, जल प्रदूषण के लिए केजरीवाल जिम्मेदार : संदीप दीक्षित

0
24
संदीप दीक्षित
दिल्ली के वायु, जल प्रदूषण के लिए केजरीवाल जिम्मेदार : संदीप दीक्षित

दिल्ली के वायु, जल प्रदूषण के लिए केजरीवाल जिम्मेदार : संदीप दीक्षित

* 10-11 वर्ष आयु कम हो रही है लोगो की

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : पूर्व सांसद, नई दिल्ली विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि दिल्ली में वायु और जल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अरविन्द केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कोई काम नही किया है। खतरनाक दमघोटू वायु प्रदूषण और यमुना के प्रदूषित जहरीले पानी के कारण दिल्ली के लोगों की 10-11 वर्ष आयु कम हो रही है, जिसके लिए आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है। संदीप दीक्षित के साथ, मीडिया कॉआर्डिनेटर अभय दुबे, पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार डा0 नरेन्द्र नाथ, आस्मा तस्लीम, रश्मि सिंह मिगलानी मौजूद थीं।

संदीप दीक्षित ने कहा कि राजधानी में अरविन्द केजरीवाल ने प्रदूषण के लिए हमेशा पराली जलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया है, जबकि पिछले 8-9 साल पहले से क्यों वायु प्रदूषण हो रहा है जबकि पराली दशकों से जलाई जाती है, पिछले दो दिनों एक्यूआई 350 के खतरनाक आंकड़े को पार कर रहा है, अब कहां पराली जलाई जा रही है। उन्होंने 98-99 से 2013 तक कांग्रेस सरकार ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जो काम किए उसके अनुपात में केजरीवाल की सरकार ने कुछ नही किया। शीला जी की दिल्ली सरकार ने 1 करोड़ से भी अधिक वाहनों को सीएनजी में तबदील करके प्रदूषण 12 वर्षों में 200 प्रतिशत कम कर दिया।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में जहां 1998-1999 में डीटीसी में केवल 1800-1900 बसें थीं उनको 2013 तक बढ़ाकर 5500 तक किया जो आज सिर्फ 3000 से भी कम रह गई है। उन्होंने कहा कि 2013 में 43 लाख लोग डीटीसी बसों में सफर करते थे, पिछले 11 वर्षों में 50-60 प्रतिशत आबादी बढ़ने पर जहां 60-65 लाख लोग बसों में सफर करना चाहिए था, लेकिन डीटीसी बसों की कमी और सरकार की नाकामी के कारण सिर्फ 26 लाख लोग सफर कर रहे है। बसें बढ़ाने में केजरीवाल सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।

संदीप दीक्षित ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल जी ने अपने कार्यकाल में सिर्फ 64 कि0मी0 मंजूर करने के बाद यह कहना 400 कि0मी0 मेट्रो बढ़ाई है, लोगों को धोखा दे रहे है। उन्होंने कहा कि 2002 में पहले चरण और 2006 में दूसरे चरण में 193 कि0मी0 के रुट को मंजूरी मिली और 2011 में तीसरे चरण के लिए 164 कि0मी0 की मंजूरी मिली थी, जिसका काम 2015-16 में पूरा होना था। लेकिन भाजपा और आम आदमी पार्टी की सरकार ने यह काम 2023 तक भी पूरा नही किया। अरविन्द केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के चलते न डीटीसी बसें बढ़ाई, न मेट्रो का रुट बढ़ाया और न ही सड़कें बनाने का काम किया, जिससे प्रदूषण दमघोटू और खतरनाक बन गया है। उन्होंने कहा कि 2013 तक हमने 67-68 फ्लाई ओवर बनाकर सुगम यातायात देने के साथ ईंधन और समय बचाने में क्रांतिकारी काम किया था। जिससे 8400 करोड़ रुपये की बचत हुई और 56000 साल के समय की बचत हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here